अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा द्वारा शहर के रेतिया मोहल्ले में 15 परिवारों को हो दिहाड़ी मजदूरी करते है उनके परिवार को चावल,डाल,आटा, तेल और नमक का पैकिट बनाकर जनौस के प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी व अमर उजाला के उजाला के युवा पत्रकार नितिन श्रीवास्तव, हरिओम सिंह, ने जरूरत मंदो को दिया गया और आगे भी संगठन सहायता जारी रखेगा।वही दूसरी तरफ कामरेड वविता व साथियो के नेतृत्व में देवकाली ओवरब्रिज के नीचे अलग अलग राज्यो से पैदल आने वाले तमाम दिहाड़ी मजदूर भाइयों को तहरी खिलाकर कर सहायता दिया किया गया।साथ मे शहर कोतवाल नीतीश श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। जनौस प्रदेश महासचिव ने कहा कि संगठन जब तक दिहाड़ी मजदूरों का आना शुरू रहेगा तब तक संगठन सहायता करते रहेंगे।
जनौस ने दिहाड़ी मजदूरों में बांटा खाद्यान्न
18
previous post