अयोध्या। मईया का चोला है रंगला, तूने मुझे बुलाया शेरावालिये, बम बम बोल रहा है काशी, जैसे कर्णप्रिय भजनो और माता के सुन्दर गीतो से चौक घण्टाघर पर हो रहे माता के जागरण में उपस्थित जन समुदाय पूरी तरह मंत्र मुग्ध रहा। स्थानीय जय माँ भद्रकाली जागरण समिति कोठापार्चा चौक फैजाबाद द्वारा चौक घण्टाघर पर आयोजित माता के विशाल भगवती जागरण में अमन तूफानी झांकि कानुपर के कलाकारो ने पूरी रात माता के आकर्षक भजनों तथा मनमोहक झाकियों के माध्यम से श्रद्धालुओं को बांधे रखा। कार्यक्रम के शुभारम्भ में पुरोहित द्वारा मुख्य यजमान के रूप में वीरेन्द्र सोनी द्वारा माँ का आह्वान कराया गया, तत्पश्चात समाज के गणमान्य व्यक्तियों महन्त सुखदेव सिंह, मनोज गुप्ता, शोभित कपूर, एंव कन्हैया लाल यादव द्वारा माँ भगवती के आरती किया गया।
कार्यक्रम के दौरान भोलेनाथ के ताण्डव नृत्य, राधा कृष्ण, हनुमान जी, तथा माँ महा काली के आर्कषक नृत्य युक्त झाकियां जहां श्रद्धालुओं का मन मोह रही थी वही दूसरी तरफ दर्शानार्थियों के लिये आर्कषण का विषय भी रही। कार्यक्रम के सफल आयोजन में राजेन्द्र सिंह वैभव, उज्जवल सोनी दीपांकर, शिव जी गुप्ता, सतीश चैरसिया, किशन सोनी, चन्दन श्रीवास्तव, अमून कपूर, दीपक जायसवाल, मनीष चौरसिया, सूर्या गुप्ता, मनोज यादव, सागर चौरसिया, विशाल सोनकर, अमन मोदनलाल, कुलदीप साहू, धीरज केसरवानी, सत्यम गुप्ता, निखिल चौहान, रवि अग्रहरि, दिलीप सोनी, एंव प्रमोद सोकर आदि कार्यकर्तागण प्रमुखता से लगे रहे। कार्यक्रम संपूर्ण रात्रि चलता रहा, भोर में माता तारा रानी की कथा के उपरान्त कार्यक्रम प्रसाद वितरण के पश्चात समाप्त हुआ, पूरी रात श्रद्धालूगण माता के जयकारे लगाते रहे और सुन्दर गीतो पर झूमते नाचते और गाते रहे।
भगवती जागरण में मंत्रमुग्ध हुआ जन समुदाय
8
previous post