in

गठबंधन प्रत्याशी को विजय दिलाने की बनाई रणनीति

चुनाव प्रभारी ने पदाधिकारियों को दी जिम्मेदारी

अयोध्या। सपा बसपा व रालोद गठबंधन के प्रत्याशी आनन्दसेन यादव को विजय दिलाने के लिए सपा कार्यालय लोहिया भवन में लोकसभा चुनाव के प्रभारी व पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा ने सपा बसपा व रालोद के साथ बैठक कर रणनीति बनाकर सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी। बैठक की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव व संचालन जिला महासचिव बख्तियार खान ने किया। बैठक में मौजूद गठबंधन के नेताओं को संबोधित करते हुए प्रभारी एवं पूर्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए इस लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करनी होगी। इसके लिए सभी को जी जान से जुटना होगा। उन्होंने कहा कि सभी नेता अपने अपने बूथों को जीतने के लिए बूथ स्तर पर कार्य करें बैठक की अध्यक्षता कर रहे सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहा कि लोकसभा के सभी बूथों पर कार्य करने के लिए पार्टी के बड़े नेताओं की सूची तैयार की जा रही है। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए बुलाई गई बैठक में बसपा जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रताप आनन्द, रालोद जिलाध्यक्ष चैधरी राम सिंह पटेल, सपा जिला उपाध्यक्ष बाबू राम गौड़, भागीरथी तिवारी, निशात अली खान, सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन, बसपा महानगर अध्यक्ष जुनेद राईन, रालोद महानगर अध्यक्ष अरविंद सिंह महंत, अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष शिव बरन यादव पप्पू, बीकापुर अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल, रुदौली अध्यक्ष छोटे लाल यादव, मिल्कीपुर अध्यक्ष डॉ0 वेदप्रकाश यादव, दरियाबाद के अध्यक्ष रम्मी चैधरी, पार्टी के चारों युवा फ्रंटल संगठनों के अध्यक्ष जिसमें युवजन सभा के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप, लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष शैलेंद्र यादव, मुलायम यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष एजाज अहमद, छात्र सभा के जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा व पांचों विधानसभा के प्रभारी मौजूद थे।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

भगवती जागरण में मंत्रमुग्ध हुआ जन समुदाय

बढ़ती गर्मी से बच्चों व बुजुर्गों को बचाना जरूरी: डा. हरिओम श्रीवास्तव