अयोध्या। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के राष्ट्रीय आवाहन पर अयोध्या कमेटी ने चार ब्रांचों में विरोध प्रदर्शन करते हुए 11 सूत्रीय माँग पत्र जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ईमेल के माध्यम से भेजा गया। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला संयोजिका कामरेड रेशमा बानो ने कहा कि इस लाक डाउन ने जहां देश के करोड़ों लोगों को बेरोजगार किया है वहीं महिलाओं पर भी इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है विशेषकर गरीब महिलाओें और बच्चों को भुखमरी का शिकार बनाया है । राशन वितरण की व्यवस्था भ्रष्टाचार का शिकार हो रही है वहीं केवल गेहूं और चावल से परिवार की जरुरतों को पूरा नहीं किया जा सकता है क्योंकि रोजगार छिन जाने की स्थिति में अन्य जरुरत का आवश्यक सामान लेने के लिए नगद पैसा नहीं है। बीकापुर ब्लाक की संयोजिका कामरेड राजकली ने कहा कि हमारे प्रदेश के लाखों मजदूरों अन्य राज्यों से वापस आ गये हैं जिसके कारण रोटी रोजी का भयानक संकट खड़ा हो गया है । कामरेड रामवती ने कहा कि महिलाएं और पूरा परिवार एक ही घर में रहने को बाध्य हैं तो परिवारों के अंदर हिंसा की घटनाएं भी बढ़ी हैं। सभी आयकर की श्रेणी में न आने वाले परिवारों के खाते में हर महीने 7500 रुपए नगद डालने, अगले छः महीने तक सभी जरूरतमंदों को 10 किलो राशन मुफ्त मुहैया कराने, राशन की दुकानों से ज़रूर सामान उचित दर पर दिलाने, मनरेगा के तहत काम की मांग करने वालों को 200 दिन काम की गारंटी दी जाने,नगर पंचायतों में भी रोजगार गारंटी योजना लागू कराने,शहरी गरीबों के लिए शहरी रोजगार गारंटी लागू की कराने,महिलाओं को मास्क व सेनिटाइजर बनाने का काम देने,अनचाहा गर्भ धारण रोकने के लिए मुफ्त गर्भनिरोधक का वितरण कराने, कोरोना के अतिरिक्त अन्य रोगियों का इलाज भी अस्पतालों में सुनिश्चित कराने, एनआरसी सीएए के आंदोलनकारियों को अविलंब रिहा करने, हिंसा की शिकार महिलाओं को सुरक्षा दिए जाने औरघरेलू कामगार महिलाओं को लाकडाउन के समय का भी वेतन मिलना सुनिश्चित किया जाए और मालिक द्वारा न दिये जाने की स्थिति में लेबर विभाग द्वारा कार्यवाही की जाने की मांग किया। विरोध प्रदर्शन में अनीता निषाद, सुमन, माधुरी, दयावती, पुष्पा, प्रमिला, रजनी,इन्द्रावती, पूजा शर्मा, सुनीता, अनीता, रामवती,सुशीला, कोमल, रेखा धुरिया आदि लोग शामिल रही।
Tags जनवादी महिला समिति प्रदर्शन
Check Also
सभी की एकजुटता से दीपोत्सव में मिली सफलता : प्रो. प्रतिभा गोयल
-दीपोत्सव में विश्व कीर्तिमान पर कुलपति ने प्राचार्यों व संयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया …