अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा मसौधा ब्लाक के अंतर्गत संगठन द्वारा 10 दिवसीय चलाये जा रहे पौधरोपड़ अभियान के तहत आज गौहनिया ग्राम सभा के बीरमपुर में मास्टर दिनेश चौहान के नेतृत्व में 5 पौधा रोपड़ पीपल,अमरुद,नीम,आम और जामुन का पेड़ लगाया गया।उसके बाद कादीपुर में जिलाउपाध्यक्ष कामरेड आलोक पाठक के नेतृत्व में पीपल,बरगद,नीम,आम और आंवला का पौधा लगाया गया।
जिलाउपाध्यक्ष कामरेड आलोक पाठक ने पौधा रोपड़ के बाद युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आज देश को सबसे ज्यादा युवाओं की ऊर्जा की जरूरत है।पर्यावरण को सही करने के लिए पौधा रोपड़ बहुत ही जरूरी है।इससे समाज का वातावरण सही होगा। कामरेड राजेश नन्द ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि पौधा रोपड़ का कार्य बहुत ही जरूरी है संगठन द्वारा इस महाअभियान में युवाओं को आगे आकर उस कारवां को आगे बढ़ाए।तभी हमारे देश का वातावरण सुध्य होगा। कार्यक्रम में जनौस प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी,उदयभान सिंह,संतोष चौहान,रामबक्स सिंह,अमन चौहान,अमित चौहान,सुरजीत चौहान,सुभम पाठक, आलोक पाठक ,विजयनारायन पाठक शुभम पाठक, ब्रजेश मिश्रा, अनुज ;उत्कर्ष ,दीपक, वैभव, अभिषेक आदि लोग मौजूद रहे।
जनौस ने गौहनिया गांव में किया पौधरोपण
48