बीकापुर। भारत की जनवादी नौजवान सभा व अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के संयुक्त तत्वाधान में आज बीकापुर तहसील परिसर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक पर पुलवामा में आतंकवादी के हमले पर शहीद हुए जवानों को माकपा के प्रांतीय नेता कामरेड मोहम्द इशहाक व जनौस के प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी के नेतृत्व में श्रद्धाजंली सभा किया गया। सभा को किसान नेता अशोक कुमार यादव,कृष्ण कुमार मौर्या, कामरेड शेरबहादुर शेर ,जनौस मंडल प्राभारी कामरेड विनोद सिंह,पूरा ब्लाक प्राभारी कामरेड जसपाल निषाद,महिला नेता कामरेड रामरती,कामरेड राजकली और कामरेड अंजू सिंह ने सम्बोधित किये। सभा मे वक्तताओ ने पुलवामा हमले की न्याययिक जांच कराने,पैरा मिलिट्री फोर्सेस के शहीद हुए जवानों को शहीद का दर्जा दिए जाने,पैरा मिलेट्री फोर्सेस के जवानों को पेंशन की सुविधा दिए जाने और पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवारों से सरकार द्वारा किये गए वादों को पूरा किये जाने की मांग केंद्र से किया।
माकपा नेता कामरेड मोहम्द इशहाक ने कहा कि आतंकवाद देश के लिए कोढ़ की बीमारी की तरह है इसका खत्म होना बहुत ही जरूरी है हम और जवानों को शहीद नही होने देंगे।सरकार को आतंकवाद के खिलाफ व्यापक कार्यवाही करना होगा और आज पूरा देश शहीदों के परिवार के साथ है। सभा के अंत मे पुलवामा के शहीदों को 5 मिनट का मौन रखकर भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। सभा मे कामरेड मैनूदीन, कामरेड वाल कृष्ण यादव,कामरेड मथुरा प्रसाद,कामरेड हनुमान मिश्रा, कामरेड प्रभावती ,कामरेड सुग्रीव धुरिया,कामरेड शहंशाह सहित दर्जनों साथी मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Bikapur पुलवामा शहीदों को जनौस ने अर्पित की श्रद्धांजलि भारत की जनवादी नौजवान सभा
Check Also
जून 2025 तक पूरा नहीं हो पाएगा राम मंदिर का निर्माण
-श्रमिकों की संख्या कम होने से काम हो रहा प्रभावित, तीन माह समय और लगेगा …