जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने रामलला के दरबार में लगाई हाजिरी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया दर्शन पूजन , संतो ने किया स्वागत


अयोध्या। जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा सोमवार को रामनगरी अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होनें सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया उसके बाद राम जन्मभूमि पहुंचकर राम लला के दरबार में हाजिरी लगाई । इसके बाद राम मंदिर के निर्माण का अवलोकन किया ।

मनोज सिन्हा करीब 1ः25 घंटे राम नगरी में रहे। मनोज सिन्हा ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि आज रामनगरी में दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। हनुमानगढ़ी में बजरंगबली और राम मंदिर में रामलला का दर्शन पूजन किया । मुझे अति प्रसन्नता है कि यह अवसर मुझे मिला।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सुबह करीब 11 बजे महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरे। वहां से सड़क मार्ग से गोंडा जनपद में आयोजित एक कार्यक्रम के लिए गए। वापस लौटते समय करीब 3 बजे वापसी में रामनगरी पहुंचे। सबसे पहले वह हनुमानगढ़ी में बजरंगबली का दर्शन पूजन किया। यहां करीब 20 मिनट तक मंदिर का अवलोकन किया। इस दौरान मंदिर की आकृति और कलाकृति को देखकर मंत्रमुग्ध नजर आए। इसके निर्माण भव्यता को लेकर साधु-संतों से चर्चा की।

हनुमानगढ़ी आगमन पर वरिष्ठ पुजारी हनुमंतदास ने उनका स्वागत किया। इस दौरान संजय दास, सरोज दास आदि साधु-संत भी मौजूद रहे। इसके बाद वह राम मंदिर पहुंचे। राम मंदिर में रामलला के दर्शन के बाद करीब 25 मिनट तक मंदिर के परकोटा और विभिन्न मंदिरों के निर्माण अवलोकन किया।

इसे भी पढ़े  माझा बरहटा में तथागत गौतम बुद्ध की मूर्ति का अनावरण
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya