-हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया दर्शन पूजन , संतो ने किया स्वागत
अयोध्या। जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा सोमवार को रामनगरी अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होनें सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया उसके बाद राम जन्मभूमि पहुंचकर राम लला के दरबार में हाजिरी लगाई । इसके बाद राम मंदिर के निर्माण का अवलोकन किया ।
मनोज सिन्हा करीब 1ः25 घंटे राम नगरी में रहे। मनोज सिन्हा ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि आज रामनगरी में दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। हनुमानगढ़ी में बजरंगबली और राम मंदिर में रामलला का दर्शन पूजन किया । मुझे अति प्रसन्नता है कि यह अवसर मुझे मिला।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सुबह करीब 11 बजे महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरे। वहां से सड़क मार्ग से गोंडा जनपद में आयोजित एक कार्यक्रम के लिए गए। वापस लौटते समय करीब 3 बजे वापसी में रामनगरी पहुंचे। सबसे पहले वह हनुमानगढ़ी में बजरंगबली का दर्शन पूजन किया। यहां करीब 20 मिनट तक मंदिर का अवलोकन किया। इस दौरान मंदिर की आकृति और कलाकृति को देखकर मंत्रमुग्ध नजर आए। इसके निर्माण भव्यता को लेकर साधु-संतों से चर्चा की।
हनुमानगढ़ी आगमन पर वरिष्ठ पुजारी हनुमंतदास ने उनका स्वागत किया। इस दौरान संजय दास, सरोज दास आदि साधु-संत भी मौजूद रहे। इसके बाद वह राम मंदिर पहुंचे। राम मंदिर में रामलला के दर्शन के बाद करीब 25 मिनट तक मंदिर के परकोटा और विभिन्न मंदिरों के निर्माण अवलोकन किया।