तीन महिलाओं समेत पांच लोग घायल
रूदौली। कोतवाली क्षेत्र के चैधरी का पुरवा मजरे ललुआपुर गाँव में जमीनी विवाद को लेकर दो सगे भाइयों में शनिवार की दोपहर जमकर लाठी डंडे चले ।जिसमे 3 महिलाओ समेत पांच लोग घायल हो गए । सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूदौली भेजवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के चैधरी का पुरवा मजरे ललुवापुर के निवासी शहबाज अली और रहमत अली पुत्रगण गफ्फूर अहमद के मध्य बंटवारे को लेकर काफी समय से जमीनी विवाद चला रहा है ।जिसमे शनिवार की दोपहर लगभग 2 बजे दोनो भाइयों के बीच कहासुनी हो गयी और मामला बढ़ गया जिसमें दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले जिसमे एक पक्ष से शहवाज मो गुफरान लगभग 15 वर्ष शबनम बानो , नाजिमा बानो दूसरे पक्ष से नाजिमा रहमान व मो अहमद घायल हो गए जिन्हें पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूदौली भेजवाया गया है जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है। कोतवाली प्रभारी विश्वनाथ यादव ने बताया दोनो पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।।