अयोध्या। कोविड 19 वाइरस से पूरे देश में फैली भयानक आपदा मे जायसवाल समाज ने प्रधानमंत्री के आह्वान और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी और दायित्व को को समझते हुए स्वप्रेरित और हेमंत की पहल पर इस लाकडाउन मे जरूरत मंद गरीब मजलूम दिहाड़ी मजदूर वर्ग तथा भूखे बेघरों के सहायतार्थ राशन के छोटे बैग जिसमें आटा चावल दाल नमक तेल मसाला आदि का सैकड़ों पैकेट सी .ओ. सिटी अरविंद चौरसिया को जायसवाल पंचायती मंदिर लोहा बाजार पर सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करने हुए समाज के पदाधिकारियों ने सौंपा। इस मौके पर विनोद जायसवाल अध्यक्ष अशोक जायसवाल महामंत्री धर्मेंद्र जयसवाल, शंकर लाल हेमंत जायसवाल, रमेश जायसवाल, उमाशंकर जायसवाल, मंगल जायसवाजख् महेश जायसवाल, दीपक जायसवाल दयाशंकर, अजितेश जायसवाल, दिनेश जायसवाल ने सहयोग दिया।
समाज के पदाधिकारियों की तरफ से जिला प्रशासन को यह आश्वस्त किया गया है कि आगे भी यह कार्य किया जायेगा और जरूरत पड़ेगी तो लंच के पैकेट भी बनवा कर जरूरतमंदों को बटवाए जायेंगे। यही अवध की संस्कृति भी है। यही नवरात्रि पर्व है यही मर्यादा पुरुषोत्तम राम की चैत्र रामनवमी है।
11