अयोध्या। सेठ एम०आर०जयपुरिया स्कूल फैज़ाबाद को एजुकेशनल टुडे पत्रिका ने बेस्ट सिटी वाइज़ अवार्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान करते हुये पूरे जनपद में प्रथम श्रेणी का स्कूल घोषित किया है।अवार्ड बैंगलौर में पत्रिका द्वारा आयोजित एक समारोह में स्कूल के निदेशक विशाल गुप्ता को प्रदान किया गया। एजुकेशनल टुडे पत्रिका द्वारा अवार्ड प्राप्त करने के उपरान्त जयपुरिया स्कूल फैजाबाद के निदेशक ने पत्रिका के सम्पादक समूह को धन्यवाद देते हुये कहा कि इस अवार्ड के मिलने के बाद स्कूल में बेहतर शिक्षा सुलभ कराने के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी निश्चित रूप से बढ़ जाती है।हमारा प्रयास होगा कि हम अपनी ज़िम्मेदारी और कर्तव्यों का ठीक तरह से निर्वहन करते रहें। सम्पूर्ण भारत में शिक्षा के स्तर को सर्वे करने वाली बैंगलौर से प्रकाशित वार्षिक पत्रिका स्कूलों, कालेजों और विश्वविद्यालयों में शिक्षा के स्तर पर सर्वे करती है।उपरोक्त सर्वे में इंफ्रास्ट्रक्चर, अध्यापक, प्लेसमेंट, करिकुलम, स्पोर्ट्स फैसिलिटी, को करिकुलम, एक्टिविटी, मार्डन टीचिंग, आडियो विजुअल, लैंग्वेज़ लैब आदि को आधार मानकर सर्वे करती है।जिसके आधार पर जयपुरिया स्कूल फैजाबाद ने उपरोक्त अवार्ड हासिल किया।
जयपुरिया स्कूल को मिला बेस्ट सिटी वाइज़ अवार्ड
7
previous post