मिल्कीपुर । जैन माइक्रो क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड चिटफंड कंपनी ने क्षेत्र से लगभग तीन लाख रूपए की ठगी कर फरार हो गयी। कुमारगंज कस्बा अंतर्गत शिवनाथपुर वोडाफोन टावर के निकट अज्जू रेस्टोरेंट में किराए पर कमरा लेकर जैन माइक्रो क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा क्षेत्र के लगभग चार सौ महिलाओं एवं पुरुषों से इंश्योरेंस के नाम पर 650 रुपए, फाइल चार्ज व जीएसटी के नाम पर 360 रुपए कुल मिलाकर कंपनी द्वारा ग्राहकों से एक हजार दस रूपए कंपनी के कर्मचारियों द्वारा लिया जा रहा था।
क्षेत्र की जनता से लगभग तीन लाख रुपए की ठगी कर कंपनी रफूचक्कर हो गई। इसकी जानकारी तब हुई जब क्षेत्र की कुछ महिलाएं पैसा जमा करने के लिए गई तो कंपनी मौके पर बंद मिली तब महिलाओं ने पास पड़ोस के लोगों से कार्यालय बंद होने की जानकारी ली तो पता चला कि कंपनी के लोग यहां से कमरा खाली करके कहीं बाहर चले गए। कस्बा के लोगों ने इसकी जानकारी कुमारगंज पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस की छानबीन में कंपनी की रसीद बांड सहित अन्य कागजात प्राप्त हुए। जबकि कंपनी का एक भी कर्मचारी पुलिस के हाथ नहीं लगा। सुचना होने के बाद मौके पर पुलिस क्षेत्रअधिकारी मिल्कीपुर आर के राय थाना अध्यक्ष कुमारगंज राजेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर कार्यालय में ताला लगवा दिया।
वहीं दूसरी ओर सर्वजन सेवा फाउंडेशन 3/184 सेक्टर- एच जानकीपुरम लखनऊ की एक ब्रांच सर्वजन सेवा फाउंडेशन के नाम से कुमारगंज क्षेत्र के बराईपारा में संचालित कंपनी द्वारा क्षेत्र की जनता से सदस्यता के लिए 350 रूपए इस बात पर लिया जा रहा था कि कंपनी द्वारा सदस्यों को फाइनेंस दिया जाएगा 2 माह के अंदर पैसा वापस करने वाले सदस्य को ब्याज नहीं देना पड़ेगा। जनता से ठगी ना होने पाए इसके लिए क्षेत्र के संभ्रांत लोगों द्वारा कुमारगंज पुलिस को सूचना दी गई, सूचना पर पहुंची कुमारगंज पुलिस ने सर्वजन सेवा फाउंडेशन कार्यालय से दस्तावेजों को जब्त करते हुए कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Kumarganj KumarganjThana Milkipur जैन माइक्रो क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड
Check Also
अयोध्या में फिर से शुरू हुआ वाटर मेट्रो का संचालन
-आधुनिक सुविधाओं से लैस है वाटर मेट्रो, सुरक्षा की दृष्टि से लगे हैं सीसी कैमरे …