कहा- ट्रस्ट में शामिल किए जाने का रखेंगे प्रस्ताव
अयोध्या। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की 19 फरवरी को होने वाली पहली बैठक से पूर्व जगदगुरु वासुदेवानंद सरस्वती रामनगरी अयोध्या पहुंचकर मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात की और बंद कमरे में वार्तालाप किया उसके बाद उत्तराधिकारी कमल नयन दास से भी मुलाकात की। इस दौरान जगदगुरु वासुदेवानंद सरस्वरी ने महंत नृत्य गोपाल दास को ट्रस्ट में शामिल किये जाने पर सहमति दी है। ज्योतिष पीठाधीश्वर जगदगुरु वासुदेवानंद सरस्वती ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि राम मंदिर निर्माण के संबंध में 19 फरवरी को दिल्ली में ट्रस्ट की बैठक होनी है उंसमे जो कुछ सामने आएगा उस पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि महंत नृत्य गोपाल दास की भूमिका रामजन्मभूमि आंदोलन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रही है सारी गतिविधियां यहीं से चलती रही है इसलिए महंत नृत्य गोपाल दास का नाम ट्रस्ट में होना चाहिए और अपनी तरफ से पूरा प्रयास करूंगा। वही बताया कि यह पहली बैठक परिचयात्मक रूप में होगी लेकिन माना जा रहा है कि तिथि की घोषणा के संबंध में भी विचार किया जाएगा।