The news is by your side.

नहरों में टेल तक पानी पहुंचाना सुनिश्चित करे सिंचाई विभाग :अजय चौहान

नोडल अधिकारी ने की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

अयोध्या । आयुक्त, आवास विकास परिषद, उ0प्र0 (नोडल अधिकारी) अजय चौहान ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जनपद में शासन के विकास कार्यो तथा कार्यदायी संस्थाओं एवं उनसे सम्बन्धित विभागों के साथ रू0 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत जनपद के 05 अस्पतालों को इम्पैरिमेंट किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत अभी तक 26 केस आये हैं जिसमें डायलिसिस के मरीज अधिक थे। जनपद में प्रधानमंत्री की प्राप्त सभी चिट्ठियां बांट दी गई है। नोडल अधिकारी ने सीएमओ को आयुष्मान योजना में और तेजी लाने के निर्देश दिये तथा बांटी गई चिट्ठियां की चेकिंग मुख्य विकास अधिकारी को कराने के निर्देश दिये। उन्होनें अस्पतालो में दवाओं की कमी के मामले को गम्भीरता से लेते हुये सीएमओ से दवाओं की लिस्ट मांगी तथा दवाओं की उपलब्धता को शीघ्र सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। समीक्षा के दौरान नोडल अधिकारी श्री चौहान द्वारा बी0एस0ए0 अमिता सिंह से साक्षारता मिशन के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यो का संतोषजनक जवाब न दिये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये।
उन्होनें ग्रामो के विकास के कार्यो के साथ-साथ कायाकल्प योजना के अन्तर्गत ग्राम स्तर पर पंचायत विभाग द्वारा कराये जाने वाले विभिन्न कार्यो को त्वरित गति से कराये जाने हेतु कराये जाने हेतु ग्राम सभाओं को यथाशीघ्र धनराशि आवंटित करने के निर्देश दिये। शादी योजना के तहत आंवटित लक्ष्य 426 के सापेक्ष 60 फार्म प्राप्त हुये हैं उन्होनें लक्ष्य प्राप्त हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी को इस योजना का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। जिससे लक्ष्य सापेक्ष योजना का क्रियान्वयन कराया जा सके और किसी भी दशा में धनराशि समर्पित न करना पड़े। उन्होनें कहा कि समाज कल्याण विभाग को छात्रवृत्ति योजना तथा विधवा, वृद्धावस्था, निराश्रित महिला, दिव्यांग पेंशन योजना की धनराशि प्राप्त होते ही लाभार्थी के खाते में स्थानान्तरित कर दिया जाये। इस अवसर पर उन्होनें सांसद आदर्श ग्राम, मुख्यमंत्री समग्र ग्राम योजना में चयनित ग्रामों की समीक्षा में प्राप्त कमियों को शीघ्र दूर करने तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को शत् प्रतिशत अच्छादित करने के निर्देश दिये। जनपद में धान क्रय केन्द्र के 32 केन्द्रो के द्वारा अब तक 8583 मैट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है। नोडल अधिकारी श्री चौहान ने जनपद में गढ्ढा मुक्त हो चुकी सड़को का थर्ड पार्टी चेकिंग कराने के निर्देश दिये।
बैठक में अवगत कराया गया कि गन्ना किसानो के पिछले बकाया का पूरा भुगतान आज कर दिया जायेगा। उन्होनें विद्युत विभाग को सौभाग्य योजना के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये, जिसे समय पर सभी ग्रामो को ऊर्जीकृत किया जा सके। उन्होनें कहा कि सिंचाई विभाग नहरो मे टेल तक पानी पहुंचाना सुनिश्चित करें। जिससे सभी किसानो को इसका लाभ प्राप्त हो सके। आवास विकास आयुक्त श्री चौहान ने कार्यदायी संस्थाओं एवं उनसे सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ रू0 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुये स्वास्थ्य, शिक्षा व अन्य विभागों के कार्यो को निर्धारित समय में पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.