कहा- पैंसा मांगने पर दी जा रही है धमकी
मिल्कीपुर। मिल्कीपुर क्षेत्र के कुचेरा बाजार में संचालित शिवा ग्रुप व एसएसजी के नाम से पोंजी कम्पनी खोलकर आस पास के जनपदों के हजारों निवेशको से एक वर्ष में धन दोगुना करने का लालच देकर निवेश कराया है। अब कम्पन्नी लोगों का पैंसा नहीं दे रही है। उल्टे निवेशकों को पैसा मांगने पर जानमाल की धमकी मिल रही है। वहीं बाजार में खोले गए आफिस को बंद कर डायरेक्टर बैजनाथ मौर्य व उसके बेटे रंजीत कुमार मौर्य सहित अन्य कर्मचारी भूमिगत हो गए हैं। जिससे रूपये का भुगतान न होने से जमा कर्ताओ में बेचैनी बढ़ गई है। सैकड़ो लोग प्रतिदिन रूपया पाने के लिए चक्कर काट रहे हैं।डायरेक्टर व उसके कई गुर्गों ने निवेशकों को धमकाते हुए चुप रहने तथा जानमाल तक की धमकी भी दे डाली। रविवार को कुचेरा बाजार स्थित कम्पनी के आफिस व डायरेक्टर बैजनाथ मौर्य व उसके बेटे रंजीत कुमार मौर्य के घर पर रंजीता मणि नाम की एक महिला साध्वी के वेश में आधे दर्जन असलहा धारी गुर्गों के साथ आई और निवेशकों को धमकाने लगी साध्वी। रंजीता मणि ने कहा कि अब यहां पर कोई अपना पैसा मांगने नहीं आएगा नहीं तो उसे बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा सोमवार को फिर वह महिला अपने गुर्गों के साथ ऑफिस में आई और निवेशकों को धमकी देने लगी जिसके बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसे उसके गुर्गों के साथ घेरकर पुलिस को फोन किया गया। मौके पर पहुंचे इनायतनगर कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने कहा कि इसकी जांच की जाएगी और दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी हालांकि निवेशकों के बढ़ते दबाव को देखते हुए साध्वी रंजीता मणि की फॉर्च्यूनर कार व उनके गुर्गों को मकान के अंदर करके बाहर से ताला लगा लिया गया है पुलिस मौके पर मुस्तैद है काफी देर हंगामा चलते हुए मौके पर मिल्कीपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय पहुंच गए हैं लेकिन निवेशक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। महेश कौशल, अमित कुमार सिंह, विनय सिंह, रोहित, ऋषभ गुप्ता, आशीष, राहुल, सतीश सहित सैकड़ों निवेशकों ने शिकायती प्रार्थना पत्र प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह को दिया है प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि तहरीर मिल गई है। उक्त मामले की जांच क्षेत्राधिकारी से कराई जाएगी।