मिल्कीपुर। ग्राम पंचायत पराधमथुवा में विकास कार्यों के फर्जीवाड़े और धन के बंदरबांट की शिकायत पर गांव पहुंची टीम को कई अनियमितताएं मिली। जांच टीम को ना तो ग्राम पंचायत निधि से खरीदी गई स्ट्रीटलाइट नही मिली और ना ही इंटरलॉकिंग कराई गई सड़क महज यह सब कार्य कागजों में ही दिखा। गांव के आदित्य प्रताप व दिनेश जायसवाल ने जिलाधिकारी अयोध्या को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से आरोप लगाया था कि वर्ष 2016-17 में ग्राम प्रधान द्वारा एक लाख 12हजार रुपए की 32 नई स्ट्रीट लाइट एवं पूर्व में लगी 25 स्ट्रीट लाइटों की रिपेयरिंग का कार्य दिखाते हुए 55000 हजार रूपए खर्च किए गए हैं लेकिन रिपेयरिंग स्ट्रीट लाइटों में ना तो बल्ब दिखा और ना ही तार से उसका कनेक्शन यही नहीं प्रधान द्वारा 28 मीटर इंटरलॉकिंग का कार्य भी मौके पर पूर्ण नहीं दिखा। जिसके बाद जांच अधिकारी सहायक निदेशक राष्ट्रीय बचत जनपद अयोध्या एवं अधिशासी अभियंता सरयू नहर खंड अयोध्या ने ग्रामीणों के बयान दर्ज करते हुए सचिव से संबंधित दस्तावेजों को तलब करते हुए उसे अपने साथ ले गए।
जांच टीम को विकास कार्यों में मिली अनियमितताएं
4
previous post