in

सरदार पटेल सेंटर फॉर नेशनल इंटीग्रेशन द्वारा हुआ परिचयात्मक कार्यक्रम

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के सरदार पटेल सेंटर फॉर नेशनल इंटीग्रेशन द्वारा गत शनिवार को कैन्टोनमेन्ट परिसर के डोगरा रेजिमेंट सभागार में परिचयात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अविवि के सरदार पटेल सेंटर फार नेशनल इंटीग्रेशन के समन्वयक प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के कुशल दिशा-निर्देशन में परिसर में सेंटर द्वारा परास्नातक स्तर पर पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे है।

जिसमें लोक प्रशासन और लोक नीति, अन्तरराष्ट्रीय संबंध एवं सामरिक अध्ययन विषय शामिल है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से पाठ्यक्रम की उपयोगिता को बताना है। सामरिक दृष्टि से वर्तमान पाठ्यक्रम की काफी मांग है। कार्यक्रम में सेंटर के अंकित मिश्र और शिवांश कुमार ने भी पाठ्यक्रमों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर डोगरा रेजिमेंट के ब्रिगेडियर जे0के0एस विर्क, डिप्टी कमांडेंट कर्नल एन0पी0 ओला, कर्नल संजय वर्मा, ए0डी0एम0 कमांडेंट मेजर राजेश, मेजर रवि कुमार, लेफ्टिनेंट कर्नल पवन थापा, मेजर हरप्रीत सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  विकसित भारत और खुशहाल भारत के निर्माण में योगदान दें नौजवान : नवीन जिंदल

What do you think?

Written by Next Khabar Team

सांसद ने चौपाल में गिनाईं भाजपा सरकार की उपलब्धियां

सांसद कबड्डी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन