अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

-पांच बाइक, 15 ग्राम स्मैक और 10 हजार रूपये बरामद

अयोध्या। जनपद की नगर कोतवाली पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने इनके पास से पांच बाइक, 15 ग्राम स्मैक,एक गैस सिलेण्डर और 10 हजार रूपये बरामद किया है। बरामद रकम शहर क्षेत्र में बाइक की डिक्की तोड़ चोरी हुए जेवरात की बिक्री से हासिल बताया है।

शनिवार को नगर कोतवाली में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि नगर कोतवाली पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज सुबह मुखबिर की सूचना पर रेलवे गोदाम रोड अयोध्या निकट पोस्टमार्टम हाउस से नगर कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह, चौकी प्रभारी सिविल लाइन धर्मेन्द्र मिश्र, रिकाबगंज संदीप त्रिपाठी, जेल अमित सिंह व सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु शुक्ला की टीम ने बाइक सवार चार लोगों राजू यादव निवासी नया टोला जुराबगंज थाना कोढ़ा जनपद कटिहार बिहार, अंकित गौतम निवासी छोटी जुगौली थाना गोमतीनगर जनपद लखनऊ और उत्तम कश्यप व सुनील कश्यप निवासीगण ग्राम थर मजरा पतशा थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा को गिरफ्तार किया है।

जामा तलाशी और निशानदेही पर इनके पास से कुल पांच बाइक,15 ग्राम स्मैक,एक गैस सिलेण्डर और 10 हजार रूपये मिले हैं। पूछताछ में इन्होने बताया कि बरामद मोटर साइकिल अपाची पर फर्जी नंबर यूपी 42 डीई 9938 डालकर चलाया जा रहा था और इसको बिहार से चोरी किया है,जिसका मुकदमा थाना नगर जिला कटिहार बिहार तथा दूसरी अपाची मोटर साइकिल जिस पर फर्जी नंबर यूपी 42 एएस 4240 डालकर प्रयोग किया जा रहा है, उसे वर्ष 2018 में जीआरपी चारबाग स्टेशन लखनऊ से चोरी किया था और इसका मुकदमा जीआरपी चारबाग में पंजीकृत है। अन्य तीन मोटर साइकिलो को जनपद अयोध्या, बस्ती, बाराबंकी से चोरी किया है। इसके अतिरिक्त इन्होने मोहल्ला जानकीपुरम कालोनी थाना कोतवाली नगर में एक मकान से ताला तोड़कर गैस सिलेण्डर, नगदी, जेवरात तथा रिकाबगंज चौक रोड स्थित राजलक्ष्मी साड़ी के दुकान के सामने से मोटर साइकिल की डिग्गी तोड़कर जेवरात आदि चोरी करने की बात स्वीकार की है। टीम को एसएसपी ने 20 हजार इनाम की घोषणा की है।

इसे भी पढ़े  वृद्ध चौकीदार की पिटाई से मौत

उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी लोग स्मैक पीने के आदि है और इसी के लिए घूमघूमकर चोरी, वाहन चोरी और टप्पेबाजी का अपराध करते हैं। गिरोह सरगना की तलाश कराई जा रही है और पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई के निर्देश दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और बरामदगी तथा धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत करवा चालान किया जा रहा है। सुनील कश्यप और उत्तम कश्यप के खिलाफ कोतवाली नगर और चारबाग जीआरपी में चोरी, बस्ती के छवनी न नगर कोतवाली में बरामदगी, राजू यादव के खिलाफ चारबाग जीआरपी व बिहार में बाइक चोरी, कोतवाली नगर स्थित मकान में चोरी और अंकित गौतम के खिलाफ चारबाग जीआरपी में रेलवे पुलिसकर्मी की बाइक चोरी का मुकदमा पंजीकृत मिला है।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya