अयोध्या। जनपद के प्रसिद्ध चिकित्सक डा. डीआर भुवन को शूटिंग प्रतियोगिता में आपकी 11वीं बार मेडल देकर किया गया सम्मानित, इटावा में खेल महोत्सव जिला राइफल एसोसिएशन की तरफ से हो रहे चार दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता में अयोध्या मंडल को सात मेडल मिलने से शहर में खुशी की लहर है जिसका नेतृत्व कर रहे सनी कुमार वर्मा ने बताया कि यह नए अयोध्या की शुरुआत है
जिसमें इतने मेडल आए हैं खेल को लेकर अभी तक सिर्फ क्रिकेट ही थोड़ा बहुत आगे था अभी तक किसी खेल में इतनी ट्रॉफी या मेडल नहीं आए नाही अयोध्या में किसी को अभी तक इतना मेडल मिल पाया था अब नए अयोध्या की शुरुआत हो रही है जिसमें अयोध्या मंडल को कितने मेडल आने शुरू हो गए है मेडल पाने वाले खिलाड़ियों में डॉक्टर डीआर भुवन पीयूष कुमार सिंह जैनुल आब्दीन खान शेर बहादुर यादव सानिध्य नितिन यथार्थ विश्वास जयसवाल रहे
सभी को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग कोच के दीपक दुबे ने अपने हाथों से शूटिंग प्रतियोगिता में जीत कर आए प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर बधाई दी वही इस अवसर पर भवदीय पब्लिक स्कूल के मैनेजर अवधेश वर्मा ने सभी को बधाई दी इस मौके पर डॉ डीआर भुवन ने कोच के सनी कुमार वर्मा का आभार व्यक्त किया अब डॉ डीआर भुवन वर्ल्ड कप में जाने की तैयारी में है।