प्रमुख सचिव ने दीपोत्सव स्थल का किया निरीक्षण
अयोध्या। प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप चन्द पाण्डेय ने आज अयोध्या में 4, 5 व 6 नवम्बर को होने वाले दीपोत्सव 2018 की विस्तृत समीक्षा व सभी स्थलों का स्थलीय निरीक्षण के दौरान इस वर्ष दीपोत्सव के कार्यक्रम को भव्य व अन्तर्राष्ट्रीय स्वरूप देने के निर्देश दिए। उन्होनें आज राम कथा पार्क, सरयू आरती स्थल, राम की पैड़ी व राम कथा संग्रहालय मंे आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के साथ सभी जगह बेहद सुव्यस्थित ढंग से कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होनंे बताया कि इस वर्ष सूचना विभाग द्वारा रामकथा के विभिन्न प्रंसगो पर आधारित 11 झांकियां व 4 झांकियां विभिन्न देशो की निकलने की जानकारी दी।
उन्होनें कहा कि 6 नवम्बर के दिन अयोध्या में विशेष साफ-सफाई, गढ्ढा मुक्त सड़के, आवांरा पशुओं पर पूर्ण प्रतिबन्धित रहे। मुख्य सचिव श्री पाण्डेय ने बताया कि इस वर्ष 3 लाख से अधिक दीये जलायें जायेगें। अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश अवस्थी ने मुख्य सचिव को प्रत्येक स्थल पर होने वाले कार्यक्रमों की प्रस्तावित समय सारणी के बारे में बताया। उन्होनें कहा कि इस वर्ष के दीपोत्सव में खास बात यह है कि इस वर्ष कोरिया की फस्र्ट लेडी जिन्हें राज्य अतिथि का दर्जा दिया गया है विशेष रूप से आंमत्रित है, मण्डलायुक्त मनोज मिश्र व जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने पूरे कार्यक्रम व होने वाली व्यवस्था की जानकारी दी। इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
इस पूरे कार्यक्रम में कई विभागों के प्रमुख सचिव, सचिव व निदेशक उपस्थित थे। कार्यक्रम के उपरान्त निदेशक सूचना उज्जवल कुमार ने सूचना विभाग के अधिकारियों के साथ सम्पूर्ण कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए।