प्रगतिशील समाजवादी पार्टी सुप्रीमो का हुआ जोरदार स्वागत
फैजाबाद। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के संयोजक व राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव का लखनऊ से गोरखपुर जाते समय सहादतगंज बाईपास पेट्रोल पम्प पर जोरदार माला पहनाकर स्वागत किया गया। जिसमें पूर्व साकेत अध्यक्ष अफसर मेंहदी को पार्टी का झंडा थमाकर पार्टी में शामिल किया। स्वागत करने वालों में फैजाबाद मण्डल प्रभारी, फूलचन्द्र यादव, जिलाध्यक्ष ललित यादव, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल सिंह राणा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र यादव, विधानसभा अध्यक्ष विक्रम सिंह, विकास यादव, मो0 कलीम, सन्दीप सिंह, राजवीर सिंह, इफ्तेकार अहमद अंसारी, सतीश सिंह, अनिल यादव, राजकुमार यादव, शोएब खान, महबूब, तमरेज आलम, महबूब दस्तकीर आलम, नान्हू यादव, कुशल यादव, नमन पाण्डेय आदि समेत सैकड़ों लोंग शामिल रहे। इस मौके पत्रकारों को वार्ता करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि साम्प्रदायिक शक्तियां अयोध्या के नाम पर देश का माहौल बिगाड़ना चाहती हैं। इन परिस्थितियों में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि माहौल को बिगाड़ने वाले शक्तियांे के खिलाफ पैनी नजर रखें और माहौल बिगाड़ने वालों को पार्टी मंे शामिल होने वालों में अहमद मेंहदी जमाल, सजीवन यादव, शैलेन्द्र सिंह, राजेश सिंह, ओम प्रकाश पाण्डेय, रिजवान खान, जियाउद्दीन, राम सजीवन पाण्डेय, ध्रुव यादव, संजय यादव, राना सिंह युवा नेता सहित बड़ी संख्या में लोग पार्टी में शामिल हुए। आरटीओ ऑफिस के पास आदित्य यादव यूथ ब्रिगेड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव दुर्गा प्रसाद यादव ने भारी लाव लश्कर के साथ शिवपाल यादव का जोरदार खैर मकदम किया राष्ट्रीय महासचिव दुर्गा प्रसाद यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ शिवपाल यादव को 21 किलो की माला पहनाकर उनका स्वागत व अभिनंदन किया इस दौरान युवा समाजसेवी सनी श्रीवास्तव शिक्षक नेता अभिषेक सिंह अजय यादव राजू यादव रामप्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।
वहीं रामनगरी अयोध्या में में पीएसपी नेता बमबम यादव के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। अयोध्या के नयाघाट बाईपास पर उनका स्वागत व स्मृति चिन्ह देकर अभिनन्दन किया गया। स्वागत से गदगद होकर पीएसपी लोहिया मुखिया ने कहा कि पीएसपी का जनाधार दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। हमारे बढ़ते जनाधार से अन्य दलों में बौखलाहट मची है। उन्होंने कहा कि हमारे बिना किसी भी दल का सरकार नही बनेगा। शिवपाल यादव ने कहा कि नौजवान, किसान, महिलाएं सभी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया से जुड़ रहे है। स्वागत में युवा नेता चन्दन यादव, अखंड सिंह,महिला नेता अर्चना तिवारी, संगीत निगम, कपूर यादव, किशन अग्रवाल, आसू यादव, परशुराम यादव, अभीजीत सिंह, हरिहर यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।