अयोध्या। लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर शाखा अयोध्या यूनिट ने भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा कार्यालय पर पूर्व विश्राम दिवस किया इस अवसर पर अयोध्या शाखा अध्यक्ष अरुण कुमार त्रिपाठी ने पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार का आह्वान करते हुए कहा कि संघ की ऑल इंडिया कमेटी की कुछ प्रमुख मांगों को लेकर पूर्ण विश्राम दिवस का आयोजन किया गया पूरे भारतवर्ष में एक दिवसीय कार्य बहिष्कार कर अपनी मांगों को लेकर विरोध दर्ज कराया जा रहा है लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार पांडे ने बताया कि 7 सूत्री मांगों प्रमुख मांगों सहित कई अन्य मांगों को लेकर सभी पदाधिकारी एक दिवसीय कार्य बहिष्कार कर रहे हैं महामंत्री जयराज रत्नाकर ने बताया कि बीमा की प्रीमियम से जीएसटी समाप्त हो, बीमा धारक के बोनस में वृद्धि की जाए, पॉलिसी धारक को कम ब्याज दर पर ऋण प्रदान करें, नान क्लब मेंबर्स को मेडिक्लेम की सुविधा दी जाए, अभीकर्ताओं की ग्रेजुएटी का विस्तार किया जाए, अभीकर्ताओं का कमीशन बढ़ाया जाए, ग्रेडेड पनिशमेंट व्यवस्था की जाए आदि मांगों को लेकर सभी पदाधिकारी ने कार्य बहिष्कार किया है इस दौरान पूरे जिले में लगभग 150 अभीकर्ताओं ने कार्य बहिष्कार किया जिससे भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय पर पूरा कार्य बाधित रहा इस दौरान आयोजन में जयराज रत्नाकर, सत्येंद्र कुमार पांडे, इबरार अहमद,संजय शुक्ला, संजय श्रीवास्तव, संदीप गुप्ता, राकेश श्रीवास्तव,मार्तंड प्रताप सिंह, अरुण गुप्ता,लव कुमार,राज नारायण तिवारी, महेश बंसल, उपेंद्र पांडे, सतीश, सुनील कुमार त्रिपाठी, रविंद्र नाथ आदि अभिकर्ता साथी उपस्थित रहे
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad मांगो को लेकर बीमा एजेंटों ने किया प्रदर्शन
Check Also
प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले हुए प्रारम्भ
-लोक सभा क्षेत्र के सभी 13 ब्लाकों में आयोजित की गई प्रतियोगिता अयोध्या। मकबरा स्थित …