निर्माणाधीन पार्किंग स्थलों को मार्च तक पूरा करने का निर्देश

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-अयोध्या विजन के कार्यों की मण्डलायुक्त ने की समीक्षा

अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में अयोध्या विजन की बैठक आयुक्त सभागार में आहूत की गयी। सर्वप्रथम मण्डलायुक्त ने लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाये जा रहे रामपथ के चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण की समीक्षा करते हुये कहा कि इस कार्य हेतु एक-एक दिन महत्वपूर्ण है इसलिए सिविल का कार्य भी प्रारम्भ कराया जाय, इसके पश्चात निर्माणाधीन भक्ति पथ, रामजन्मभ्ूमि पथ के प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि इस कार्य मे और अधिक मानव संसाधन बढ़ाकर सभी कार्यो को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाए।

अयोध्या विकास प्राधिकरण के कार्यो की समीक्षा करते हुये मण्डलायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश के क्रम न में यह सुनिश्चित किया जाय कि सामान्य दिनों में अयोध्या आने वाले श्रद्वालुओं को 2 किमी0 से ज्यादा पैदल न चलना पड़े तथा आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाय ,इस हेतु प्राधिकरण अयोध्या धाम के आसपास पर्याप्त पार्किंग एरिया विकसित करें। उन्होंने प्राधिकरण द्वारा 6 स्थानों पर निर्माणाधीन पार्किंग के कार्यो के प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि इस कार्य को तीव्र गति से मानव संसाधन बढ़ाकर मार्च 2023 तक पूरी गुणवत्ता तथा अच्छी फिनिशिंग के साथ कार्य पूर्ण करें।

सेतु निगम द्वारा अयोध्या धाम में बनाये जा रहे सभी रेल समपारों को निर्धारित समयावधि में अच्छी गुणवत्ता व बेहतर फिनिशिंग के साथ बनाया जाय। मण्डलायुक्त ने समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्था लोक निर्माण, श्रम, धर्माथ कार्य, नगर निगम, नगर विकास, जलनिगम, पावर कार्पोरेशन आदि विभागों की जो अयोध्या विजन से सम्बंधित है की समीक्षा गयी और बताया गया कि लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग आदि विभागों के अधिकारी बेहतर समन्वय से कार्य करें। बैठक में जिलाधिकारी नितीश कुमार, नगर आयुक्त विशाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, अपर जिलाधिकारीगण, अयोध्या विकास प्राधिकरण सचिव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी (एल0ए0), कार्यदायी संस्थान के प्रमुखगण उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya