-खाना पकाने के तेल का पुनः उपयोग से सम्बन्धित कार्यशाला का हुआ आयोजन
अयोध्या। मंडलायुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में उपयोग किए गए खाना पकाने के तेल का पुनः उपयोग से सम्बन्धित कार्यशाला का आयोजन आयुक्त सभागार में किया गया, जिसमें सम्बन्धित संस्था एसएसएस ऑइल ब्रदर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जैव ईंधन उत्पादन के लिए प्रयुक्त खाना पकाने के तेल (यूसीओ) का संग्रह और आपूर्ति पर प्रस्तुति दी गई।
मंडलायुक्त ने अयोध्या में ठेले (स्ट्रीट फूड वेर्न्डस) से संग्रहण के लिए सप्लाई चेन बनाने हेतु निर्देशित किया गया एवं टापअप (यूज्ड तेल में ताजे तेल का मिश्रण) न करने के लिए निर्देशित किया गया। जो खाद्य कारोबारकर्ता आरयूसीओ योजना से आच्छादित है, वे अपने अगल-बगल वालों को भी प्रेरित करें। नगर क्षेत्र से आरयूसीओ से सम्बन्धित जागरूकता अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया। जनपद में प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में आरयूसीओ योजना से सम्बन्धित प्रगति को प्रकाशित कराने एवं होर्डिंग्स पर आरयूसीओ योजना का प्रचार प्रसार को भी प्रदर्शित कराने एवं आरयूसीओ कम्पनी द्वारा प्रयोग किए जाने वाले तेल का कलर चार्ट उपलब्ध कराया जाए। धीरज राजपाल को सभी फूड वेंडर्स से समन्वय स्थापित करते हुए आरयूसीओ के विषय में जानकारी उपलब्ध कराने एवं आरयूसीओ को प्रोत्साहित करने हेतु सहायक आयुक्त(खाद्य)-2 द्वारा जनपद अयोध्या का आरयूसीओ योजना हेतु ब्राण्ड एम्बेस्डर नियुक्त किया गया है।
खाद्यकारोबारकर्ता के पास आरयूसीओ से सम्बन्धित प्रमाणपत्र जिसपर यह प्रदर्शित हो कि, मेरे प्रतिष्ठान पर 02 बार से ज्यादा का तेल प्रयुक्त नहीं किया जाता ह, इसका प्रमाणपत्र प्रदर्शित कराने हेतु निर्देशित किया गया। सहायक आयुक्त(खाद्य)-2, द्वारा बैठक में बताया गया कि जनपद अयोध्या जनपद अयोध्या में आरयूसीओ के माडल के रूप में प्रथम चरण में नगर पालिका अयोध्या में लागू कराया जाएगा तथा सफल होने के बाद उसे पूरे जनपद में एसएसएस ऑइल ब्रदर्स प्राइवेट लिमिटेड आच्छादित करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा साथ ही साथ उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि ढसएएस द्वारा छोटे से छोटे स्ट्रीट फूड वेन्डरों को प्रोत्साहित करने के लिए 10 रूपया प्रति किग्रा0 के दर प्रोत्साहन राशि भी कम्पनी की तरफ से दिए जाएंगे किन्तु शर्त यह होगी कि 15 लीटर से अधिक प्रति माह खराब तेल का संग्रहण एसएसएस ऑइल ब्रदर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रखे गए कन्टेनर में उपलब्ध कराएगें तथा अन्त में सहायक आयुक्त (खाद्य)-2, द्वारा सभागार में उपस्थित समस्त खाद्यकारोबारकर्ता स्ट्रीट फूड/स्वीट शॉप/नमकीन निर्माताओं को उपस्थित होने हेतु आभार प्रकट किया गया।