जिलाधिकारी ने की मासिक विकास कार्यो की समीक्षा
अयोध्या। कलेक्ट्रेट सभागार में मासिक विकास कार्यो की समीक्षा जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष के चार माह व्यतीत हो चुके हैं। विकास कल्याण, निर्माण और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े प्राथमिकता के कार्यक्रमों को मानक के अनुसार गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाय तथा जिला स्तरीय अधिकारीगण अपने कार्यो को कार्यालय स्तर पर निरीक्षण करें और समय से रिर्पोट प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्थाओं के साथ 50 लाख से ऊपर के भी विकास कार्यो की समीक्षा की गई। विकास सम्बन्धी बिन्दुओं पर बिन्दुवार समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनन्द द्वारा किया गया।
बैठक में अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना (शादी अनुदान) के निर्धारित लक्ष्य 313 के सापेक्ष 270 जोड़ो के वैवाहिक कार्य सम्पन्न हुए, जिसमें 137.70 लाख रू0 व्यय हुआ। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जनपद में अन्त्योदय के 62989, पात्र गृहस्थी में 352563 कुल 415552 कार्ड हैं जिसके 96.52 प्रतिशत सदस्यों के आधार फीडिंग तथा 93.49 प्रतिशत सदस्यों के फीडिंग का कार्य पूर्ण हो गया है। जनपद में ‘एक जनपद-एक उत्पाद‘ योजना के अन्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा 300 लाख धनराशि के 25 आवेदन बैंको को प्रेषित किये गये। बैंक द्वारा 105 लाख के 15 आवेदन पत्र स्वीकृत कर अब तक 05 लाभार्थियों को 35 लाख रू0 की धनराशि वितरित की गई। प्रधानामंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के वार्षिक लक्ष्य 1963 के सापेक्ष 1963 परिवारों का चयन कर 1426 को प्रथम किश्त तथा 02 परिवारों को द्वितीय किश्त अवमुक्त की गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि धान खरीद के लिये 25 जुलाई से ही किसानों के रजिस्ट्रेशन का कार्य शुरू हो चुका है। जिलाधिकारी ने वृद्धावस्था, निराश्रित महिला एवं दिव्यांग पेंशन के लिये प्राप्त प्रार्थना पत्रों को समय से निस्तारित करने के निर्देश दिये, उन्होनें सीएमओ को आशा भुगतान समय पर करने तथा टीकाकरण के कार्यो में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिये। उन्होनें स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य सभी विभागों के निर्माणाधीन कार्यो मे तेजी लाने के निर्देश दिये।
बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जयेन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी हरिओम श्रीवास्तव, डीएफओ मनोज कुमार खरे, पीडी कमलेश कुमार सोनी, अपर सांख्यकीय अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित विभागों व कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित थे।