मिल्कीपुर। कुमारगंज थाना क्षेत्र के सराय हेमराज गांव में 35 वर्षीय युवक का हाथ राइस मिल के पट्टे में फंसने के बाद कंधे से उखड़कर अलग हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया ।
जानकारी के अनुसार सराय हेमराज गांव निवासी राम सजीवन यादव ने अपनी राइस मिल कारखाना बड़ी नहर किशोरिया संपर्क मार्ग के किनारे मक्कू पुरवा गांव के पास लगा रखी है। बुधवार को वह अपनी पॉलिशर मशीन को चला रहा था कि अचानक उसका दाहिना हाथ पट्टे में फंस गया। पट्टे में फंसने के बाद युवक का हाथ कई खंडों में टूट कर कंधे से उखड़ कर अलग होकर जा गिरा। युवक के शरीर से भीषण रक्तस्राव होने लगा और वह बेहोश होकर गिर गया।
घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल युवक को आनन-फानन में स्थानीय चिकित्सक के यहां पहुंचाया। हालत गंभीर देख डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा है।
राइस मिल के पट्टे में फंसकर युवक का हाथ हुआ अलग
14
previous post