गुणवत्ता से नहीं होगा कोई समझौता: वेद प्रकाश गुप्ता
फैजाबाद। अयोध्या में जो भी कार्य चल रहा है वह समय से पूर्ण हो व सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण हो इस बात का खास ध्यान रखा जाए उक्त उद्गार अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी बी.पी सिंह से अयोध्या में कार्यों के निरीक्षण के दौरान कही। मंगलवार की सुबह नगर विधायक ने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी के साथ राम की पैड़ी पर चल रहे कार्य का निरीक्षण किया व वहां लग रहे है पत्थरों व पदार्थों की गुणवत्ता को परखा और कार्य करने वालों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया द्य राम की पैड़ी पर स्थित सभी मन्दिरों के महंतो से मिलकर मंदिरों का जीर्णोद्धार करने वह एक ही रंग में रंगने का सुझाव दिया।
राम की पैड़ी का निरीक्षण करने के बाद अयोध्याविधायक ने अपनी टीम के साथ अयोध्या में हो रहे अंडरग्राउंड केबलिंग के कार्य का भी निरीक्षण किया व कार्यदाई संस्था अभिलाषा कंपनी के मैनेजर को फटकार लगाते हुए नगर विधायक ने कहा कि विद्युत का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है इसको पूरी जिम्मेदारी के साथ समय से पूर्ण कराएं किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर संजय शुक्ला, दुर्गा प्रसाद, विनोद श्रीवास्तव सहित अयोध्या क्षेत्र के सम्मानित जन उपस्थित रहे।