जिलाधिकारी ने गोसाईगंज कोतवाली का किया निरीक्षण

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

सौंदर्यीकरण की सराहना किया तथा दिखे काफी संतुष्ट

गोसाईगंज। कोतवाली गोसाईगंज का जिला अधिकारी अयोध्या ने निरीक्षण किया जांच के दौरान जिलाधिकारी ने असलहा और अभिलेख के साथ साथ भोजनालय और कालोनियों की भी जांच की इस दौरान नगर के तमाम लोग पीड़ित भी अपनी फरियाद लेकर थाने में उपस्थित हुए। मंगलवार 29 जनवरी को सुबह से ही जिलाधिकारी अनिल कुमार पाठक के आगमन की सूचना पर थाने में गहमागहमी रही 11ः30 बजे क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र विक्रम के साथ जैसे ही जिलाधिकारी डॉ अनिल पाठक की गाड़ी नगर में प्रवेश की पूरा थाना एक्शन में आ गया। गाड़ी से उतरते ही जिलाधिकारी कोतवाली में प्रवेश कर कार्यालय के इस दौरान डीएम ने माल खाना, गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, असलाह रजिस्टर, जिला बदर आदि अभिलेखों का अवलोकन कर आवास शौचालय भोजनालय हवालात सहित पूरे थाना परिसर की जांच की। इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों से भी उनकी समस्या की जानकारी लेते हुए थाना अध्यक्ष सुरेश पांडे को कुछ जरूरी दिशा निर्देश देते हुए हिस्ट्रीशीटर की फाइल की जांच की और कहा कि थाने के जितने भी शातिर अपराधी हैं। इनके खिलाफ अविलंब जांच की जाए। निरीक्षण कर कोतवाल सुरेश पांडे के सौंदर्यीकरण की सराहना किया तथा काफी संतुष्ट दिखे ।कोतवाली परिसर में बने शिव मंदिर के मंदिर मैं भगवान भोलेनाथ का दर्शन कर कोतवाल के सुंदर कामों की सहारना की। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश चंद पप्पू ने नगर में खाली पड़े अधिशाषी अधिकारी के पद में प्रभावित हो रहे। नगर विकास कार्य झाड़ू और वर्दी के लिए प्रार्थना पत्र दिया। नगर निवासी राम कुमार जायसवाल संगीता देवी मुन्ना अशरफ ने प्रधान मंत्री आवास योजना की प्रथम किस्त के बाद पैसा ना मिलने के विषय में प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को दिया। जिस पर उन्होंने सभी को जल्द से जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सभासद प्रसान्त गुप्ता सर्वेश कुमार मोनू शशि कुमार ध्रुव भोजवाल अहमद कुरेशी कन्हैयालाल त्रिपाठी शेखर जायसवाल शकील रहमानी कल्लू कुरैशी प्रशांत कुमार दिनेश कुमार जायसवाल राजेश तिवारी आदि उपस्थित थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya