चोरी की बाइक, एक तमंचा व जिन्दा कारतूस बरामद
फैजाबाद। मुखबिर खास की सूचना पर कैंट थाना पुलिस ने घेराबंदी करके गद्दौपुर मऊशिवाला मार्ग पर ईनामियां अपराधी शांति प्रकाश वर्मा पुत्र दान बहादुर वर्मा ग्राम रूकुनपुर गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर और अनिल यादव पुत्र बाबूलाल यादव निवासी हरौडा बाजार कूरेभार जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। अपराधियों के पास से चोरी की एक बाइक, एक तमंचा व एक जीवित कारतूस बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक नगर अनिल कुमार सिंह सिसोदिया ने पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि दोनों अपराधी अर्से से फरार थे और पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। मुखबिर खास की सूचना के बाद गद्दौपुर मऊशिवाला मार्ग पर प्रभारी निरीक्षक कैंट राम किशन राना, उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, एसआई सुग्रीव कुमार, आरक्षी अखिलेश प्रजापति, नितेश यादव, स्वाट टीम प्रभारी अभिषेक सिंह, आरक्षीगण बलवंत सिंह, संजय यादव, मुकेश यादव, कृष्ण कुमार, राजेश यादव, बृजेन्द्र कुमार ने घेराबंदी करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया। वांछित शांति प्रकाश वर्मा पर पांच हजार रूपये का ईनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि कैंट थाना में दोनों के विरूद्ध मु.अ.सं. 260/18 आम्र्स एक्ट की धारा 3/25 व मु.अ.सं. 261/18 आईपीसी की धारा 41/411 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है। शान्ति प्रकाश वर्मा के विरूद्ध थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर में मु.अ.सं. 210/17 आईपीसी की धारा 379, 411, 419, 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा कायम था।