गोसाईगंज-फैजाबाद। स्थानीय श्रीराम स्वीटस के कारखाने में कढाही में रखा गरम दूध गिरने से दो साल के मासूम की लखनऊ इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार विजय मोदनवाल अशोक कुमार मोदनवाल के तीसरे भाई अरूण का पुत्र अच्छत था वह बहुत ही चंचल व नटखट था। परिवार में सभी भाई एक साथ रहते है। परिवार में सबका दूलारा व सबसे छोटा बच्चा था। वह बच्चा किसी को अंनचित नहीं मानता था। बच्चा खेलते खेलते मिठाई के कारखाने में पहुंच गया। वहां पर मिठाई बनाने वाले कारीगर बच्चे को लेकर अपनी गोद में खिला रहे थे। वहां किसी ने कहा इतनी गर्मी हो रही है। बच्चे को उसकी मां को दे आओ कारीगर ने बच्चे को लेकर कारखाने से बाहर कर दिया। बच्चा खेलते खेलते कारखाने में फिर आकर पहुंच गया। और एक हवा भरने वाला पंप वहां रखा था मासूम बच्चे उसको लेकर खेलने लगा व खेलते-खेलते गरम दूध के कढ़ाई के पास पहुंच गया। उस समय कारखाने कोई नहीं था। कारीगरों ने दूध उतार कर जमीन पर रखा था। अचानक बच्चा हवा भरने वाला पंप लेकर ऊपर नीचे कर रहा था। अचानक कढ़ाई का कोना मासूम अच्छत के पीछे लग गया। कढाही में रखा गरम दूध उसकी तरफ लुढ़क कर खौलता हुआ दूध मासूम बच्चे पर गिर गया। इसकी वजह से मासूम बुरी तरह झुलस गया। बच्चे की चीख सुनकर मौके पर पहुंची मां एवं अन्य लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया लखनऊ के एक प्राइवेट सिप अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान सब कुछ ठीक था। लेकिन सोमवार की सुबह 4रू00 बजे नन्हे बच्चे अच्छत का सिप अस्पताल में मृत्यु हो गया। बच्चे की मृत्यु होने से परिवार में मां बाप अन्य लोगों का रो रो कर बुरा बुरा हाल हो गया। बाजार में बच्चे के प्रति संवेदना व देखने वालों की ताता लगी रहा। मृतक बच्चे को देखकर लोगों की आँखे नम हो गयी। इस बच्चे के अंतिम संस्कार में श्रृंगी ऋषि घाट पर नगर क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद थे।
12
previous post