-पुलिस ने किया बरामद, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बीकापुर। कोतवाली क्षेत्र तोरोमाफी दराबगंज निवासी एक मासूम बच्ची रविवार को घर से अपने चार वर्षीय भाई के साथ खेत की तरफ गयी, काफी देर बाद भाई अकेला घर वापस लौटने पर परिजन ने साथ में तीन वर्षीय लक्षमी के बारे में पूछा तो उसके बारे में चुप्पी साध लिया । परिवार को अनहोनी घटना की शंका होने पर तलाश शुरू कर दिया न मिलने पर परिजन ने आसपास लोगों को बताया तो घटना की सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहूची पुलिस फोर्स ने आसपास के गन्ने के खेत देर रात तक खोजबीन में जुटी रही सफलता न मिलने पर सोमवार की सुबह पुनः कोतवाली पुलिस टीम और फारेंसिक टीम खोजबीन में अगल बगल जाड़झखाड़ गन्ने के खेतों में खोजबीन शुरू कर दिया, वही दूसरी तरफ परिजन की सूचना पर पडोसी गाँव वासुदेवपुर निवासी आरोपी जिले दार को पुलिस ने अपने हिरासत में लेकर कोतवाली ले आयी और कड़ी पूछताछ करने के बाद आरोपी टूट गया बचची को गायब करना स्वीकार किया जिस पर पुलिस फोर्स कोतवाली प्रभारी दीपेंद्र सिंह आरोपी को हिरासत में लेकर घटना स्थल पर ले गए , आरोपी के निशान देही पर सोमवार को शाम चार बजे के आसपास गन्ने के खेत से बरामद किया गया। इस मामले में कोतवाली पुलिस आरोपी के विरुद्ध कार्य वाही करने में लिखा पढी कर रही थी