मिल्कीपुर । थाना खंडासा क्षेत्र के कोटिया गांव में शुक्रवार सुबह तकरीबन 8 बजे स्कूल बस से कुचलकर गाँव निवासी सतीश सिंह ऊर्फ सोनू के डेढ़ वर्षीय मासूम पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब अमानीगंज बाजार में चलने वाले एक स्कूल की बस छात्रों को लेने के लिए गांव गई थी बच्चों को बैठाने के बाद जैसे ही बस आगे बढ़ी घर के बाहर खेल रहा मासूम बस की चपेट में आकर कुचल गया और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि चालक बस पर बैठे अन्य छात्रों को स्कूल लेकर चला गया । घटना घटते ही मासूम के परिजन चीखने चिल्लाने लगे सूचना पर क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर राजेश राय थानाध्यक्ष खंडासा सुनील कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की। परिजनों के अनुसार मासूम के पिता दिल्ली में रहते हैं उनके घर पहुंचने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर राजेश राय ने बताया कि दोनों पक्षों में एक दूसरे से पारिवारिक संबंध है जिसके कारण मृतक मासूम बच्चे के परिजन किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं चाहते हैं।
स्कूली बस से कुचलकर मासूम की मौत
30