पत्नी से विवाद में ससुर ने दी थी जान से मारने की धमकी
सुसाइड नोट में मिलान नहीं हो रही दामाद की राइटिंग
रूदौली। रौनाही क्षेत्र के एक युवक का पत्नी से विवाद चल रहा था। वाद-विवाद में ससुर से जान से मारने की धमकी भी मिली थी। इसी बीच रविवार को उसका शव ससुराल में ही पेड़ से लटका मिला। मौका-ए-वारदात से मिली सुसाइड नोट में राइटिंग मिलान नहीं हो रही है। इससे पुलिस का शक और मजबूत होता जा रहा है। हालांकि पुलिस अब तक हत्या या आत्महत्या में उलझी है। एसपी आरए संजय कुमार स्वयं भी मानते हैं कि घटना की वजह ससुरालीजन से विवाद है।
रविवार की सुबह रुदौली कोतवाली क्षेत्र के सराय मुगल गांव निवासी राज कुमार रावत के दामाद संतराम (30) निवासी लखौरी मठिया थाना रौनाही का शव खेत में लगे आम के पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया। फिर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर इसकी सूचना बगैर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाने से नाराज मृतक के परिजनों में पुलिस की रवैया के प्रति नाराजगी है।घ् कहना है कि घटना आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। वजह यह कि पत्नी मायके से ससुराल जाने जो तैयार न थी। इसी बात कोघ् लेकर पति-पत्नी में झगड़ा-लड़ाई लगा रहता था। मृतक के परिजन कहते हैं कि अभी दो-तीन पहले ससुर ने दामाद को जान से मारने की धमकी भी दी थी। पुलिस के मुताबिक मौका-ए-वारदात से सुसाइड नोट मिली है। जिसमें जो कहानी लिखी है, वह बनावटी है। परिजन का कहना है कि संतराम पढ़ा-लिखा नहीं था। कोतवाल विश्वनाथ यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। एसपी आरए ने स्पष्ट कहा कि घटना की वजह पति-पत्नी में विवाद सामने आया है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजन की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। सुसाइड नोट में भी मौत की वजह विवाद ही है। गांव में चर्चा है कि शनिवार की रात सुसर-दामाद के मध्य झगड़ा हुआ था। इस दौरान बाप-बेटी ने संतराम को मारा-पीटा भी था। यही वजह है कि जब अगले दिन रविवार को शव खेत में पेड़ से लटका मिला। पूरा गांव और पुलिस के जवानों की भीड़ जमा थी, तब पत्नी और ससुर झांकने तक नहीं गये। पुलिस ने भी जब इन दोनों से जानकारी हासिल करनी चाही तो कुछ पता होने से साफ इंकार कर दिया।