जिला चिकित्सालय में परिजनों ने किया हंगामा
अयोध्या। जिला चिकित्सालय में 27 वर्षीया विवाहिता हिना की मौत इंजेक्शन लगाते ही हो गयी जिसके बाद परिजनों ने हंगामा किया परन्तु किसी तरह मामले को रफा-दफा किया गया।
पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के ग्राम भदरसा निवासिनी हिना पत्नी हसन रजा टीवी की मरीज थीं तबियत ज्यादा बिगड़ जाने के बाद शनिवार को सांय 5 बजे परिवारीजन जिला चिकित्सालय लाये जहां मौजूद डा. फुजैल अंसारी ने उसका परीक्षण किया और 650 रूपये की दवा बाहर से लाने के लिए पर्ची लिखी। इस समय ड्यूटी पर फार्मासिस्ट विजय वर्मा ड्यूटी पर तैनात थे। परिवारीजन दवा व इंजेक्शन लेकर लौटे तो डा. फुजैल अंसारी के निर्देश पर एक व्यक्ति ने हिना को इंजेकशन लगाया इंजेक्शन लगते ही हिना की हालत बिगड़ने लगी और देखते-देखते ही उसकी मौत हो गयी। परिवारीजनों ने जब हंगामा शुरू किया तो समाजसेवी मो. शरीफ ने आकर परिवारीजनों को समझा बुझाकर मामले को रफा दफा कराया।