अयोध्या। मण्डलायुक्त मनोज मिश्र एवं उप महानिरीक्षक पुलिस अयोध्या परिक्षेत्र आेंकार सिंह द्वारा ईवीएम जागरूकता से सम्बन्धित कार्यक्रत की दक्षता का निरीक्षण करने अमर शहीद दिलीप सिंह पू0मा0वि0 सहादतगंज गये, वहां पर मास्टर ट्रेनरो द्वारा ईवीएम एवं वीवी पैट को संचालित करके बताया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में वहां के नागरिकगण भी एकत्र थे जिन्होनें ईवीएम एवं वीवी पैट के सम्बन्ध में जानकारियां प्राप्त की। निरीक्षण के समय नायब तहसीलदार अयोध्या दयाशंकर त्रिपाठी उपस्थित थे।
मण्डलायुक्त ने ईवीएम के बारे में ली जानकारी
21
previous post