अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में संचालित इग्नू स्टडी सेंटर द्वारा वर्तमान शैक्षिक सत्र में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ0 कीर्ति विक्रम सिंह सहायक क्षेत्रीय निदेशक इग्नू लखनऊ द्वारा नव प्रवेशित छात्रों को इग्नू के द्वारा संचालित शैक्षिक कार्यक्रमों के बारे में मार्गदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय के प्रभागों के बारे में अवगत कराया गया। डॉ0 सिंह ने बताया कि मुक्त शिक्षण संस्थान होने के कारण इग्नू प्रवेश के लिए योग्यता, स्थान, अध्ययन की अवधि और समय में लचीलापन प्रदान करता है। 3 वर्ष के स्नातक उपाधि कार्यक्रम बीए, बीकॉम, बीएससी, बीसीए, बीएसडब्ल्यू को विद्यार्थी कम से कम तीन और अधिक से अधिक 6 वर्षों में भी पूरा कर सकता है। इसी प्रकार एक से तीन, चार वर्षो के भीतर डिप्लोमा कार्यक्रम को 2 से 5 वर्ष में स्नातकोत्तर उपाधि कार्यक्रम को पूरा किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अन्य विश्वविद्यालयों में अध्ययन कर रहे विद्यार्थी अपने अध्ययन के साथ-साथ इग्नू के कार्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं। इग्नू पाठ्यक्रमों के परीक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए डॉ0 सिंह ने बताया गया कि कोई भी छात्र-छात्रा अपने पाठ्यक्रम की परीक्षा देश के किसी भी अध्ययन केंद्र से दे सकता है, इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व के लगभग 28 देशों में भी इनके अध्ययन केंद्र स्थापित है जहां से वह परीक्षा एवं अध्ययन की सुविधा प्राप्त कर सकता है।
विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रमोद श्रीवास्तव ने भी इग्नू की प्राथमिकताओं के बारे में छात्रों को वेबसाइट से जुड़कर लाभान्वित होने की दिशा पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रशासनिक अधिकारी डॉ0 श्रीश अस्थाना ने बताया कि पूर्व एवं नव प्रवेशित छात्रों के लिए शीघ्र ही काउंसलिंग हेतु कक्षाएं संचालित की जाएंगी जिसमें छात्रों को अध्ययन की दिशा में अनुभवी आचार्यगण द्वारा व्याख्यान का लाभ प्राप्त हो सकेगा। इसके लिए शीघ्र ही समय सारणी जारी की जाएगी। इस कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों से आए छात्र-छात्राओं ने अपनी जिज्ञासाओं को प्रस्तुत करते हुए मुख्य अतिथि से सवाल-जवाब भी किए एवं पाठ्यक्रमों को सही तरीके से पूर्ण करने के गुण भी सीखें। कार्यक्रम के अंत में समन्वयक प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने इग्नू स्टडी सेंटर स्टडी के बारे में छात्रों को विस्तार से बताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए हुआ इंडक्शन प्रोग्राम
18
previous post