इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का हुआ लोकार्पण

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

सांसद लल्लू सिंह ने किया फैजाबाद की शाखा का उद्घाटन

फैजाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक और महत्वाकांक्षी योजना इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का शुभारंभ किया गया। इस योजना का देशव्यापी लोकार्पण प्रधानमंत्री द्वारा स्वयं दिल्ली में किया गया एवं प्रथम चरण में देश की चयनित शाखाओं में जन प्रतिनिधियों द्वारा शुभारंभ किया गया । दिल्ली की तर्ज पर आईपीपीबी की फैजाबाद शाखा का लोकार्पण मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे सांसद लल्लू सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान इस दौरान आईपीपीबी के फैजाबाद शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक वैभव वर्धन सिंह ने पधारे अतिथियों का स्वागत करते हुए आईपीपीबी की सुविधाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में आईपीपीबी पर विडियो मेसेज का प्रदर्शन किया गया जिससे लोगों को जानकारी मिल सकी।
इस दौरान प्रवर अधीक्षक डाकघर फैजाबाद मंडल जे0बी0 दुर्गापाल ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथिमान्यों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया एवं अपने उद्बोधन में श्री दुर्गापाल ने भगवन राम की पावन नगरी में इस महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत फैजाबाद शाखा का लोकार्पण का साक्षी बनने के लिए बहुत हर्ष व्यक्त कियाद्य उन्होंने कहा कि इस योजना से देश के प्रत्येक नागरिक चाहे व गरीब हो या अमीर, छोटा हो या बड़ा, शहर में हो या गाँव में कहीं भी रहे, बस किसी निकट के डाकघर में या अपने पोस्टमैन अथवा ग्रामीण डाक सेवक से संपर्क करके खाता खुलवा सकता है और कहीं से भी जमा निकासी कर सकता है। कार्यक्रम में सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि ये योजना प्रधानमंत्री के स्वप्नों की योजना है जिसे धरातल पर लाने का श्रेय उन्हीं को जाता है। इस योजना पर वे खुद नजर बनाये हुए है क्योकि डाक विभाग के इस योजना से लैस हो जाने से देश के लगभग 155000 सेवा केन्द्रों पर आमजनमानस को बैंकिंग सेवा उपलब्ध हो सकेगी। ये संख्या देश में वर्तमान ग्रामीण भरत में उपलब्ध कुल बैंक शाखाओं की संख्या का लगभग ढाई गुना हैद्य प्रधानमंत्री का मुख्य ध्यान इस बात पर था कि इस योजना से देश के हर नागरिक को घर बैठे बैंकिंग व डिजिटल बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग बिना किसी भेद भाव के मिल सकेगी।
सांसद के सम्बोधन के उपरान्त प्रधानमंत्री के द्वारा दिल्ली में आईपीपीबी के लोकार्पण का एल0सी0डी0 के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया एवं मुख्य अतिथि द्वारा इस मौके पर इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक पर “स्पेशल कवर” का विमोचन किया गया। आईपीपीबी के अंतर्गत खाता खुलवाने वाले सांसद लल्लू सिंह, अयोध्या नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, रुदौली विधायक राम चन्द्र यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल, शिक्षक नेता चंद्रशेखर सिंह, अधिवक्ता बृजेश सिंह, ग्राम प्रधान शिव शंकर मौर्या, व्यापारी वर्ग नेता देवेन्द्र मिश्रा, डॉ. दिनेश मिश्रा, दवा व्यवसायी आनंद अग्रहरी, अमित सिंह, समाजसेवी सुप्रीत कपूर, राम कुमार सिंह, पंकज तिवारी को क्यू0आर0 कोड प्रदान किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने किया। इस दौरान निरीक्षक डाकघर रोहित कुमार, चिंता हरण सिंह, बी0एन0 सिंह, राजेश तिवारी, अमित त्रिपाठी, राजू कुमार, गोरक्ष प्रताप सिंह, जय शंकर प्रसाद समेत डाक परिवार के तमाम अधिकारी, कर्मचारी एवं आम जनता उपस्थित रही।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya