जलस्तर घटने से हैंडपम्प से नहीं निकल रहा पानी
रूदौली। दिनों दिन बढ़ रही गरमी से जहां लोग परेशान है। वहीं खराब पड़े हैंडपंप भी लोगों के लिए मुंह चिढ़ाने का कार्य कर रहे है। खराब पड़े हैंडपंप के चलते लोगों को पेयजल के दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।विकास खण्ड रूदौली के बनगांवा गांव में हनुमान मंदिर के पास लगा नल शोपीस बना हुआ। नल के शोपीस बनकर खड़े रहने से ग्रामीणों ,पशु पक्षियों व श्रद्धालुओ को दिक्कतें उठानी पड़ रही है। गांव के श्री नाथ यादव ने बताया कि काफी दिनों से इंडिया मार्का नल में बदबूदार पानी आ रहा था अब दो दिन से वो भी बन्द हो गया है।वही ग्रामीण अवधेश कुमार बताते है कई बार शिकायत के बावजूद उक्त नल को गांव में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी की उदासीनता के चलते ठीक नही करवाया गया ।गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य जितेंद्र यादव ने ऑनलाइन शिकायत कर इंडिया मार्का नल को तत्काल ठीक करवाये जाने की मांग की है।