-सांसद कबड्डी चैम्पियनशिप में अरथर खम्हरिया की टीम बनी विजेता
अयोध्या। सांसद कबड्डी चैम्पियनशिप के तहत सोहावल ब्लाक के जनसमाज कालेज मुबारकबंज में जिला कबड्डी चैम्पियनशिप का आयोजनन किया गया। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव को लेकर चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक शोभा सिंह चौहान व समापन सांसद लल्लू सिंह के द्वारा किया गया। इस दौरान सोहावल ब्लॉक की 39 ग्रामसभाओं की टीम ने प्रतिभाग किया जिसमें अरथर खम्हरिया (31 प्वाइंट) विजेता व विशुनपुर सारा (25प्वाइंट) उपविजेता रही।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों को बेहतर व आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है। अच्छे मार्गदर्शन व कोचिंग व्यवस्था के कारण ओलम्पिक में खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। विभिन्न खेलों के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ा है। कबड्डी ग्रामीण परिवेश में सबसे ज्यादा पसंदीदा खेल है। इसमें काफी प्रतिभाएं मौजूद है। जिन्हें अवसर प्रदान करने से उनमें निखार आता है।
विधायक शोभा सिंह चौहान ने कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रो के खिलाड़ियों को बेहरत मंच मिलता है। इससे खिलाड़ी के भीतर उर्जा तथा उत्साह का संचार होता है। जिससे राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर वह अपना तथा अपने क्षेत्र का नाम रोशन करते है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष भाजपा कृष्ण कुमार पांडेय, सत्य प्रकाश वर्मा सहित पूर्व जिला पंचायत सदस्य गिरीश पांडेय डिप्पुल, पूर्व जिलाध्यक्ष कमला शंकर पांडेय, अयोध्या महानगर महामंत्री शैलेन्द्र कोरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता मौजूद रहे।