पृथ्वीराज चौहान इंटर कॉलेज का छात्र नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हुआ चयनित
सम्मान समारोह में प्रधानाचार्य आर के चौहान ने किया खिलाड़ी को सम्मानित
भदरसा। विकासखंड प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है इस कहावत को चरितार्थ करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में स्थित पृथ्वीराज चौहान इंटर कॉलेज बरवा के कक्षा 11 के छात्र रंजीत कुमार ने नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में चयनित होकर जनपद का नाम रोशन कर दिया है संसाधनों के अभाव में प्रशिक्षक हरि ओम रावत के निर्देशन में कठोर मेहनत करके माटी के लाल ने यह उपलब्धि हासिल की है इस उपलब्धि की खुशी में कालेज के प्रधानाचार्य आरके चौहान ने सम्मान समारोह आयोजित कर खिलाड़ी का सम्मान किया और शुभकामनाएं दी प्रधानाचार्य आर के चौहान ने कहा कि गांव में प्रतिभाओं की कमी नहीं है सिर्फ कमी है तो उन्हें तराशने की और उन्हें संसाधनों को उपलब्ध कराने की गांव की प्रतिभाएं संसाधनों के अभाव में मिट रही है उन्होंने बताया कि गांव में पल रही प्रतिभाओं को मैं हर संभव पंख देने का काम करूंगा तो वही प्रशिक्षक हरि ओम रावत ने कहा कि अयोध्या जनपद से कुल 9 बच्चों का चयन नेशनल नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप देहरादून उत्तरांचल में हुआ है जो हमारे जनपद के लिए गौरव की बात है हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं चयनित बच्चों में नेहा रंजन ,ऋषभ रंजन, जागृति गौतम ,विशाल यादव, रमेश यादव, रंजीत कुमार ,हरी प्रकाश रावत ,बलराम चौरसिया, सूरज प्रकाश शामिल है।