-कुमारगंज बाजार में कई कपड़ा व्यापारियों द्वारा बड़े पैमाने पर जीएसटी चोरी की मिली थी शिकायतें
कुमारगंज। नगर पंचायत कुमारगंज स्थित एक कपड़ा व्यवसायी के प्रतिष्ठान पर आयकर विभाग ने छापा मारकर देर शाम तक विधिक कार्यवाही किया। इसकी सूचना पर बाजार स्थित अनेक व्यवसाइयों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए । खंडसा मोड़ के समीप स्थित शुभम वस्त्रालय में दोपहर से ही जीएसटी अधिकारी जांच कर रहे हैं।
छापेमारी की सूचना मिलते ही अन्य व्यापारियों में जहां हड़कंप मच गयावहीं कुछ व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं। जीएसटी अधिकारी शुभम वस्त्रालय के बिल और वाउचरों को कब्जे में लेकर उनकी गहनता से जांच करते रहे। यह छापेमारी असिस्टेंट जीएसटी कमिश्नर अयोध्या सुगंधा सिंह के नेतृत्व में चल रही है। कुमारगंज बाजार में कई अन्य कपड़ा व्यापारियों द्वारा बड़े पैमाने पर जीएसटी चोरी की शिकायतें भी मिली हैं।
कार्रवाई के संबंध में असिस्टेंट जीएसटी कमिश्नर सुगंधा सिंह ने बताया कि अभी जांच पड़ताल जारी है। उन्होंने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।छापेमारी दल में जीएसटी विभाग के ही कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे जो प्रतिष्ठान के कागजातों की बारीकी से जांच मे सहयोग कर रहे थे।