पूर्वजों की विरासत की शहर में तीसरी शाखा : विपिन बंसल
अयोध्या। शहर के रिकाबगंज क्षेत्र में जिला चिकित्सालय के बगल स्थित बृजकिशोर आर्नामेंट्स ज्वेलरी शोरूम का भव्य उद्घाटन बलराम नारायण बंसल द्वारा समारोह पूर्वक किया गया। इस शोरूम के निदेशक विपिन बंसल ने बताया कि नागरिकों की सुविधा के लिए वर्षो से भरोसे की विरासत को संजोए यह लगातार यह शोरूम ग्राहकों को ब्रांडेड सोने-चांदी एवं हीरे के कलात्मक आभूषण उपलब्ध है और ग्राहकों के लिए आकर्षक उपहार की भी व्यवस्था की गई है शोरूम के उद्घाटन अवसर पर श्री बंसल का पूरा परिवार व शहर के सम्मानित नागरिक व शीतला पांडे सत्य नारायण अग्रवाल रंजीत सिंह संजीव दुबे आदि मौजूद रहे। शोरूम के निदेशक विपिन बंसल ने शहर के नागरिकों से सेवा देने की अपील की है व सबके सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया ।