अयोध्या। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के अन्तर महाविद्यालयीय रोवर्स रेंजर्स समागम का भव्य उद्घाटन साकेत महाविद्यालय के प्रांगण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय कार्यकारिणी के अवैतनिक सचिव दीप कृष्ण वर्मा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता संयोजक एवं प्राचार्य डॉ अजय मोहन श्रीवास्तव ने की। रोवर लीडर डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने एवं रेंजर्स लीडर डॉ मंजूषा मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत बैज लगाकर किया। इस मौके पर अयोध्या/देवीपाटन मंडल के सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त कमलेश द्विवेदी एवं जिला संगठन आयुक्त स्काउट अनूप मल्होत्रा भी मौजूद रहे। रोवर रेंजर कार्यक्रम को छात्र छात्राओं के लिए बहुत उपयोगी बताते हुए मुख्य अतिथि ने इनके द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की भूरी भूरी प्रशंसा की।उन्होंने स्वयं सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल मे है,सुनाकर देश भक्ति का संदेश दिया। समागम में विभिन्न जनपदों से आये निर्णायकों ने वर्दी, मार्च पास्ट, पोस्टर,क़वीज, प्राथमिक चिकित्सा, फायर फाइटिंग, सैंड स्टोरी, किम गेम, टेंट,पुल, टावर एवं दल अभिलेख आदि प्रतियोगिताओ में सर्वोत्कृष्ट रोवर्स रेंजर्स का चयन किया।
उद्घाटन समारोह में गौरव सिंह, वंदना पांडेय,कनक श्रीवास्तव, ज्योति सिंह,आस्था मिश्रा,केसरी मिश्रा ,शशांक यादव, मुकेश साहू ,महाविद्यालय मुख्य नियंता डॉ परेश पांडेय, डॉ वाई पी त्रिपाठी, डॉ राम अवतार, संदीप कुमार वर्मा,रवि चौरसिया आदि मौजूद रहे। समागम का सफल संचालन अखिलेश ने किया। सफल रोवर रेंजर टीम प्रादेशिक समागम दिगम्बर जैन कालेज,बड़ौत जनपद बागपत में प्रतिभाग करेगी।
8