प्रदर्शनी में राखियों का विशेष समागम
फैजाबाद। जेसीरेट विंग के तत्वाधान में अदा प्रदर्शनी का उद्घाटन जेसीरेट चेयरपर्सन अमृता अग्रवाल द्वारा किया गया। यह दो दिवसीय प्रदर्शनी चलेगी।
इस प्रदर्शनी में भगवान के वस्त्र, साड़ी, सूट, कुर्ती आर्टिफिशियल ज्वैलरी, लेडीज बैग, कार्ड्स, गिफ्ट आइटम एवं अद्भुत राखियों का विशेष समागम रहा। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा रूचि पूर्वक खरीददारी का लुफ्त उठाया गया और प्रदर्शनी का आर्गनाइजर सुनीता बुटीक के सामानों का खूब खूब तारीफ की, और बतया कि इस प्रदर्शनी में बुटीक द्वारा बहुत ही किफायती दरों पर समस्त सामानों की उपलब्धता कराई गयी है।
इस अवसर पर जेसीरेट संयुक्त सचिव पूजा अग्रवाल द्वारा राखियों के कलेक्शन एवं भगवान के वस्त्रों की बहुत तारीफ की गई और जेसीरेट विंग की तरफ से आगे भी एसे आयोजनों का अयोजन किया जाएगा। जेसीरेट नीलम केसरवानी को सूट एवं राखी का कलेक्शन बहुत पसन्द आया। इस अवसर पर जेसीरेट नीलम केसरवानी, चांदनी केसरवानी, मनीषा गोयल, अनुपमा अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, ऋद्धि, ऋषभ, आस्था, निधि, पूजा, शिवांगी, अमृता, अनीता, सोनल, अंशुल, आकृति, निशा, पूजा, वन्दना, आदि मौजूद रहे।