– अयोध्याधाम जोन कार्यालय में महापौर ने किया जन शिकायतों का निस्तारण
अयोध्या। अयोध्या धाम में जनसुनवाई के दौरान कुल 14 प्रार्थना पत्र आए।महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने 10 प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण कराया, बाकी चार प्रार्थनापत्र का एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करने का निर्देश दिया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वच्छता एवं पेयजल व्यवस्था को निरंतर बेहतर बनाए रखना नगर निगम की प्राथमिकता है। इस संबंध में किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जा सकती है। उन्होंने सरजू पुरम कॉलोनी के राम अनुज की शिकायत पर सीवेज सुधार एवं सफाई के लिए टीम को रवाना किया। नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि गृह कर की विसंगतियां दूर करने, नामांतरण करने, सफाई कराने आदि समस्याओं का समाधान कराया। उन्होंने मीरपुर वार्ड में पेयजल के लिए पंप लगवाने के लिए जमीन की तलाश करने की जिम्मेदारी पार्षद प्रतिनिधि रिशु पांडेय को सौंपी।
जनसुनवाई के दौरान राजस्व निरीक्षक गोविंद पांडेय, पूर्व पार्षद बिंदु सिंह, पूर्व सभासद कौशल पांडेय, रमेश राना, भाजपा नेता सुरेश सिंह, रामजस मांझी, महंत श्रीपाल दास, दीपचंद्र राही, श्रीनिवास शास्त्री, प्रद्युम्न मिश्र आदि मौजूद रहे।
बरहम बाबा पर लगा शिविर, 25 शिकायतों का निस्तारण
-पुरुषोत्तम नगर वार्ड के बह्म बाबा स्थान पर शिविर का आयोजन कर संबंधी विसंगतियों का निस्तारण किया गया और गृह एवं जलकर जमा किया गया। इस दौरान कुल 25 शिकायतें आईं, जिनका मौके पर निस्तारण हुआ। इसके अलावा 35 लोगों ने टैक्स जमा किए। अन्य शिकायतों में जांच के आदेश दिए गए।
शिविर का निरीक्षण महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने पार्षद प्रतिनिधि ओरौनी पासवान के साथ किया। नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडे ने बताया कि शिविर में ज्यादातर मामले नाम सही करने, मकान नंबर दर्ज करने, टैक्स सुधार करने से जुड़े थे, जिनका निस्तारण मुख्य कर अधिकारी गजेंद्र कुमार सिंह, कर निर्धारण अधिकारी विनय प्रताप सिंह, कर निरीक्षक जयप्रकाश, राजस्व निरीक्षक वीरेंद्र पटेल की अगुवाई में नगर निगम कर्मियों ने किया।
अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार ने बताया कि चार सितम्बर को श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड का शिविर गुलाब नगर तिराहा पर, 09 सितम्बर को चौधरी चरण सिंह वार्ड का शिविर भिखापुर चौराहा, 10 को कौशलपुरी वार्ड का शिविर सुभद्रा लान में आयोजित होगा, शिविर में कर संबंधी समस्याओं का समाधान कर बिल जमा किया जाएगा।