-चार ग्रुपों में हुई इस प्रतियोगिता के आयोजक मण्डल ने बिजेता को 51 हजार और शील्ड प्रदान किया
सोहावल। बुधवार को अयोध्या के सोहावल रौनाही में एकदिवसीय संपन्न हुई घोड़ दौड़ प्रतियोगिता जो पिछले एक दशक से हो रही है। जिसके आयोजक बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर के बड़े भाई हाजी सरफराज खान द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में कई प्रदेशों के घोड़ा मालिकों ने हिस्सा लिया।
मेला संयोजक हाजी फिरोज खान गब्बर ने बताया कि आज की प्रतियोगिता में छोटे घोड़े एवं बड़े घोड़े की प्रतियोगिता संपन्न हुई। बड़े घोड़े की प्रतियोगिता में प्रतापगढ़ के रहने वाले लकी सिंह का घोड़ा बाबर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिस पर सलीम सवार बैठे थे। वही दूसरे एवं तृतीय स्थान पर ए आर स्टेट फार्म महाराष्ट्र का घोड़ा अरजलान और अल्सकब रहा है।
छोटे घोड़े की प्रतियोगिता में सुल्तानपुर के कैफ शहर यार का घोड़ा सिकंदर प्रथम स्थान, लखनऊ के अब्दुल्ला का घोड़ा अलफ़ाकिर दूसरे स्थान एवं बिहार के सैयद फरहान का घोड़ा पेट्रोल तीसरे स्थान पर रहा। हाजी जुबेर एवं सुल्तान खान मेमोरियल घोड़ दौड़ इस प्रतियोगिता में प्रतापगढ़ के रहने वाले लकी सिंह के घोड़े बाबर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।जिन्हें पुरस्कार स्वरूप 51हजार नकद एवं एक शील्ड भेंट की गई। उप बिजेता को शील्ड के साथ 25 हजार नकद और तीसरा स्थान पाने वाले को 15 हजार के साथ शील्ड प्रदान की गई
हाजी फिरोज खान गब्बर ने बताया कि क्षेत्र के लोगों की मांग पर यह प्रतियोगिता कराई जाती है। जिससे लोग घोड़ दौड़ प्रतियोगिता का आनंद ले सकें। साथ ही साथ इस तरह के प्रतियोगिता के आयोजन से एकता, भाईचारा का माहौल भी बनता है।
इस मौके पर हाजी फिरोज खान गब्बर, हाजी सरफराज खान, पूर्व ब्लाक प्रमुख फिरदौस खान, सपा जिला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद, अली सईद खान, रौनाही प्रधान खुर्शीद खान, पूर्व मेराज खान, शोएब खान, अशोक चौधरी, प्रधान नरेंद्र यादव, अनंत राम यादव, पूरन यादव, आमिर खान, गाज़ी अनवर खान, जावेद खान, अयान खान, नफीस खान, दया शंकर भारती, हाजी अफ़ज़ाल खान, एहसात खान, अयान खान सहित बड़ी में लोग मौजूद रहे।