अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास तथा ललित कला विभाग में चल रही नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिय आठ दिवसीय इन्डक्शन प्रोग्राम के छठें दिन भारतीय युवा एंव तनाव प्रबन्ध विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। मौके पर विभाग की डॉ0 अलका सिन्हा ने नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को बताया कि प्रभु श्रीराम चौदह वर्ष के वनवास के दौरान कई समस्याओं से रूबरू हुए और सभी समस्याओं का उन्होंने धैर्यपूर्वक सामना किया। उनके कुशल प्रबंधन की बदौलत ही लंका पर विजय प्राप्त की और अयोध्या में रामराज की स्थापना की। उन्होंने बताया कि आज की युवा पीढ़ी सम्भावनाओं से भरी है। हर व्यक्ति के जीवन में समस्याओं का आना स्वाभाविक है लेकिन हमें इन समस्याओं के समाधान हेतु बेहतर प्रबन्ध करना होगा।
इंडक्सन प्रोग्राम के कार्यक्रम की संयोजिका डॉ0 सरिता द्विवेदी ने बताया कि द्वितीय सत्र में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के मध्य गायन, वादन एंव नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें तीनों विभागों के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता दी। संगीत एंव अभिनय कला विभाग की श्रीमती कविता पाठक ने बताया कि नृत्य प्रतियोगिता में कथक के साथ आधुनिक स्थानीय कलाओं को भी सम्मिलित किया गया। अधिकांश छात्र-छात्राओं द्वारा अपने वाद्य-यन्त्रों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 अलका श्रीवास्तव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन रीमा सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर सुनिधी, साकेत, सात्वनां, चेतना, नम्रता, कार्तिक, साक्षी, अंशिका, मंगेश उपस्थित रहे।