in ,

पहले दिन की बैठक में राममंदिर निर्माण को लेकर हुई चर्चा हुई

– 9 लोग सर्किट हाउस की बैठक में व 6 लोग वर्चुअल रूप से जुड़े

अयोध्या। राम मंदिर निर्माण समिति की पहले दिन की बैठक सर्किट हाउस में संपन्न हो गयी। मंदिर निर्माण समिति के पूर्व चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में बैठक हुई बैठक के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि 5 करोड़ 37 लाख स्थानों पर 11 करोड़ के आसपास परिवारों से संपर्क अभियान किया गया। 11 करोड़ व्यक्तियों से परिवारों से संपर्क हुआ।

31 मार्च तक 3200 करोड़ रुपए मिले राम मंदिर निर्माण के लिए ,बैठक में राम मंदिर निर्माण को लेकर विस्तार रूप से चर्चा हुई। चंपत राय ने बताया कि देश की जानी मानी संस्थाओं के लोगों ने बैठकर नीव की ड्राइंग तय की है। उस सभी के नाम पर चर्चा हुई है।
आईआईटी दिल्ली रिटायर्ड डायरेक्टर बीएस राजू,आईआईटी गुवाहाटी डॉक्टर सीताराम, एनआईटी सूरत के डायरेक्टर गांधी,सीवीआरआई रुड़की डॉक्टर गोपाल कृष्णन,आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर भट्टाचार्य, मुंबई के प्रोफेसर बनर्जी, आईआईटी चेन्नई के मनुसंथानम जैसे लोगों ने बहुत लंबे समय तक राम मंदिर निर्माण कार्य के लिए होमवर्क किया।

मलबे को हटाने में लगभग 2 महीने लगे। वही 400 फीट लंबा 300 फीट चौड़ा 50 फीट गहराई तक का मलवा निकाला.जब मिली बालू तब रिफिलिंग का कार्य शुरू हुआ।इस बैठक में सभी 15 लोग मौजूद रहे। 9 लोग सर्किट हाउस की बैठक में तो 6 लोग वर्चुअल रूप से जुड़े।

बैठक में के पाराशरन, गोविंद देव गिरी व महंत नृत्य गोपाल दास समेत 6 लोग वर्चुअल जुड़े।बैठक के दौरान महंत दिनेद्र दास, डॉ अनिल मिश्रा, स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती, राजा विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्रा’,अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी डीएम अनुज झा समेत ट्रस्ट के सभी सदस्य वर्चुअल व उपस्थित होकर मीटिंग के दौरान मौजूद रहें

इसे भी पढ़े  पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, शव को कुएं में फेंका

What do you think?

Written by Next Khabar Team

राम मंदिर निर्माण : जमीन खरीद में घेटाला, 2 करोड़ की जमीन 18 करोड़ में खरीदी

महात्मा गांधी की हत्या का आरोप भी लगता है हम लोगों पर : चंपत राय