-मिल्कीपुर में लगा वृहद रोजगार मेला, 52 कंपनियां हुई शामिल
मिल्कीपुर। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के विद्या मंदिर इंटर कॉलेज प्रांगण में श्रम एवं रोजगार विभाग की तरफ से एक दिवसीय रोजगार मले का आयोजन किया गया। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही एवं श्रम व सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने रिबन काट कर मेले का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, अटल आवासीय विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मेले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा पास अभ्यर्थी शामिल हुए कुल 2682 पंजीकरण हुए इसके सापेक्ष 1164 युवाओं का विभिन्न कंपनियों में चयन हुआ, लगभग एक दर्जन चयनित युवाओं को कृषि मंत्री एवं श्रम मंत्री ने नियुक्ति पत्र बांटे। कार्यक्रम के दौरान 50 श्रमिकों को 2-2 लाख रुपए का स्वीकृति पत्र दिया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि जिले में सरकार श्रम विभाग समेत अन्य विभागों के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जो श्रमिक अपना श्रम विभाग में पंजीयन कराए हुए हैं, उन्हें 60 वर्ष के बाद पेंशन देने की भी योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहां की संभल में पीडीए के लोगों द्वारा हनुमान और शिव मंदिर पर कब्जा करके मस्जिद का रूप देने का प्रयास किया जा रहा था। ये पीडीए के लोग जहां पर हैं वहां पर अराजकता ही फैला रहे हैं। श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि आज हमारे प्रदेश और देश के मजदूर देश दुनिया में काम कर रहे हैं। हमारे देश और प्रदेश में विदेशी मुद्रा बड़े पैमाने पर आ रही है।
हमारे मजदूरों परिवारों के साथ हमारा प्रदेश और देश भी मजबूत हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस रोजगार मेले में आई हुई कंपनियों का 11 हजार बेरोजगारों को नौकरियां देने का लक्ष्य है। रोजगार मेले में योगेंद्र कुमार सिंह, विद्याधर, श्याम सिंह ,अभिषेक तिवारी, दीपशिखा, सुरजीत कुमार ,नीरज कुमार ,सूरज, गया प्रसाद ,अख्तर समेत 11 युवाओं को नियुक्ति पत्र मंत्री द्वारा दिया गया।
रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित 52 कंपनियां शामिल हुईं, जिसमें जीफोरएस सिक्योरिटी इण्डिया प्रालि, यशस्वी स्किल लि, एस.एन स्टफिंग सोल्यूशन, डिजिटल एजूकेशन एण्ड टेक्नालॉजी, एसपीएनएन बिजनेस, ब्राइट फ्यूचर, शिव शक्ति एग्रीटेक लि, अनुदीप फाउंडेशन, पुखराज हेल्थ केयर, कारस कृपा, एसके इले, टीम प्लस एचआर सर्विसेज आदि शामिल हुई। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, मंडल अध्यक्ष मिल्कीपुर अजय तिवारी, अर्जुन सिंह, जिला पंचायत सदस्य बबलू पासी, अशोक मिश्रा, भाजपा नेत्री शान्ती पासी, एसपी ग्रामीण बलवंत, पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्रीयस त्रिपाठी, थानाध्यक्ष इनायत नगर देवेंद्र पाण्डेय, थाना अध्यक्ष कुमारगंज अमरजीत सिंह सहित भारी संख्या में युवा एवं पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।