-सेमिनार में बड़ी संख्या में शामिल हुए डॉक्टर, अध्यक्ष व सचिव का जताया आभार
अयोध्या। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) अयोध्या की ओर से एक सेमिनार का आयोजन सिविल लाइन्स स्थित होटल में कराया गया। सेमिनार में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में शहर के नामचीन चिकित्सकों का जमावड़ा लग गया। देर शाम तक चले कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने कैंसर स्ट्रोक व अन्य गंभीर बीमारियों से बचाव का सुझाव दिया। इस दौरान चिकित्सकों की जिज्ञासाएं भी शांत की गई।
आईएमए के अध्यक्ष डॉ.आरके बनौधा ने बताया कि चिकित्सकों के लिए सेमिनार बेहद आवश्यक हैं। डॉ. प्रदीप कुमार (डीएम न्यूरोलॉजी), कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. साकेत पांडेय व डॉ. अमित पांडेय (डीएम आंकोलॉजी) ने सेमिनार को संबोधित किया। डॉ. साकेत पांडेय ने बताया कि कैंसर शरीर की कोशिकाओं की बीमारी है। आम तौर पर कोशिकाएं नियंत्रित तरीके से बढ़ती हैं, हालांकि कभी-कभी कोशिकाएं असामान्य हो जाती हैं और बढ़ती रहती हैं। असामान्य कोशिकाएं ट्यूमर नामक द्रव्यमान बना सकती हैं।
कैंसर शब्द का इस्तेमाल इन कोशिकाओं के संग्रह का वर्णन करने के लिए किया जाता है, जो शरीर के भीतर बढ़ती और संभावित रूप से फैलती हैं। चूंकि कैंसरग्रस्त कोशिकाएं लगभग किसी भी प्रकार की ऊतक कोशिका से उत्पन्न हो सकती हैं, इसलिए कैंसर वास्तव में लगभग 100 विभिन्न बीमारियों को संदर्भित करता है।उन्होंने बताया कि हम कैंसर के सभी जोखिमों और कारणों को नहीं जानते हैं। हालांकि ऐसे कई रासायनिक, भौतिक और जैविक एजेंट हैं जो कोशिका ब्लूप्रिंट में उन गलतियों को ट्रिगर करते हैं जो कैंसर का कारण बनते हैं।
इन्हें कार्सिनोजेन्स कहा जाता है। इनमें तंबाकू , पराबैंगनी (यूवी) विकिरण और एस्बेस्टस शामिल हैं। सेमिनार में आईएमए सचिव डॉ. प्रवीण मौर्या ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल हुए वरिष्ठ चिकित्सकों का सम्मान किया गया। मौके पर डॉ. वीरेंद्र सिंह, डॉ. मधुकर, डॉ. आरपीएन सिंह, डॉ. आशीष श्रीवास्तव, डॉ. एसएम द्विवेदी, डॉ. एसके पाठक, डॉ. संजय पांडेय, डॉ. उमेश चौधरी, डॉ. विपिन, डॉ.प्रशान्त सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक मौजूद रहे। सभी ने सेमिनार के लिए आईएमए अध्यक्ष व सचिव का आभार जताया।