-
साल्वर से परीक्षा दिलाने वाले गैंग का खुलासा, आठ गिरफ्तार
-
गिरफ्तार अभियुक्त निकले कोचिंग सेंटर के शिक्षक
फैजाबाद। यूपी पुलिस आरक्षी पद के लिए चल रही परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है कई परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा दे रहे साल्वर सहित गिरोह के आठ सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल की राह दिखा दिया। इसका खुलासा पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक नगर अनिल सिंह सिसोदिया ने पत्रकार वार्ता के दौरान किया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये गैंग सदस्यों में अनिकेत कुमार उर्फ सुमन पुत्र दामोदर प्रसाद सिंह निवासी पसलवा जनपद पकड़िया बिहार, प्रदीप केसरी पुत्र प्रकाश केसरी निवासी निछियावां थाना भगुआ जनपद तैमूर बिहार, राजीव कुमार पुत्र राम औतार शर्मा निवासी थनवा जनपद नेवादा बिहार, आशीष कुमार सिंह उर्फ मिंटू पुत्र प्रदीप प्रसाद सिंह निवासी बलतारा जनपद खगड़िया बिहार, बिक्की कुमार पुत्र शिवजीत शर्मा निवासी कोर्रा जनपद पटना बिहार, मोहित अग्रहरि पुत्र राजकुमार निवासी जंगल झलवा पशुबाजार जनपद गोरखपुर उत्तर प्रदेश और पियूष कुमार उर्फ बिक्की पुत्र शकलदेव सिंह निवासी खेरपुर रजौन जनपद बांका बिहार शामिल हैं। इनके पास से 33 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र, तीन अभ्यर्थियों की परीक्षा बुकलेट, 18 अभ्यर्थियों का आईडी कार्ड, 51 फोटो, 6 एटीएम कार्ड, 6 मोबाइल फोन, 6 रेलवे टिकट, 5510 रूपया नकद और 30 अभ्यर्थियों/ साल्वरों की सूची तीन प्रति में बरामद हुई है। साल्वर साकेत महाविद्यालय व गुरूनानक एकेडमी गल्र्स इण्टर कालेज तथा कृष्णा गेस्ट हाउस अयोध्या के कमरा नम्बर 10 से पकड़े गये हैं।
उन्होंने बताया कि यह परीक्षा पुरूष महिला आरक्षी व पीएसी आरक्षी पद के लिए 18 व 19 जून को करायी जा रही है। परीक्षा में उम्मीदवारों के स्थान पर साल्वर बैठाने वाले गैंग के सम्बन्ध में पुलिस को सूचनाएं मिल रही थीं। पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्रधिकारी अयोध्या/नगर के नेतृत्व में 18 जून की द्वितीय पाली परीक्षा के प्रारम्भ में साकेत महाविद्यालय के कक्ष संख्या 17 में एक ही नाम के दो व्यक्ति मोहित अग्रहरि एक ही अनुक्रमांक पर मौजूद होने की सूचना प्राचार्य द्वारा पुलिस को दी गयी। इस सूचना के आधार पर पुलिस अधिकारियों व स्वाट टीम ने साकेत महाविद्यालय से पकड़े गये मोहित अग्रहरि व विक्की कुमार की निशानदेही पर गैंग सरगना अनिकेत उर्फ सुमन सहित पांच नफर अभियुक्तों ने कृष्णा गेस्ट हाउस में धर दबोचा। इस सम्बन्ध में सात अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली अयोध्या में आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त पियूूष कुमार उर्फ विक्की जो द्वितीय पाॅली की परीक्षा में अभ्यर्थी दिलीप कुमार पुत्र राम मिलन निवासी बलिया मिश्र जनपद सन्तकबीरनगर के स्थान पर गुरूनानक गल्र्स इण्टर कालेज उसरू केन्द्र पर परीक्षा दे रहा था पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार किया। उसके विरूद्ध कोतवाली नगर में आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471 व परीक्षा अधिनियम 3 व 10 के तहत मुकदमा कायम किया गया है। पकड़े गये सभी अभियुक्त कोचिंग सेंटर में अध्यापन का कार्य करते हैं। एसपी सिटी ने बताया कि साल्वर जिन अभ्यर्थियों के नाम पर परीक्षा दे रहे थे उनके विरूद्ध भी कानूनी कार्यवाही की जायेगी जिसमें गैंगेस्टर भी तामील करने पर कार्यवाही की जा रही है।